17.4 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स का किया उद्घाटन, बोले- गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना हमारा मिशन

Must read

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज बिहार के दरभंगा पहुंचे, यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा एम्स का उद्घाटन किया वहीं भागलपुर में 1260 करोड़ रुपये की लागत वाले एम्स का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यत: पांच फोकस पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का मिशन गरीब से गरीब लोगों तक सेहत की अच्छी सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। दरभंगा एम्स बनने से मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और इसके आस-पास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा होगी। यहां तक कि पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले मरीज भी इस अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।

गरीबों के लिए 5 फोकस पर सरकार कर रही काम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश में स्वास्थ्य को लेकर होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है। हमारा पहला फोकस बीमारी से बचाव पर है। दूसरा फोकस बीमारी की सही तरीके से जांच पर है, तीसरा फोकस है लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज मिले, उन्हें सस्ती दवाएं मिलें, चौथा फोकस है, छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधाएं पहुंचाना, देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करना और पांचवां फोकस है, स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नॉलजी का विस्तार करना।

आयुष्मान भारत योजना से गरीब परिवारों को बचत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देश के गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है। इस योजना के तहत देश में करीब चार करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती, तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।

‘बिहार कोकिला’ को पीएम (PM Modi) ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अतुलनीय है। महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article