यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले में यूनियन और किसान आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए कस्बा जहानगंज पूर्व पत्रकार अहमदपुर देवरिया निवासी प्रशिक्षु वकील प्रशांत कटियार पुत्र हरी सिंह कटियार को सर्वसम्मति से जिला महासचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने पत्रकारिता और यूथ इंडिया को अलविदा कह समाज की सेवा का जन्माष्टमी को संकल्प लिया है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष सत्यभान झा ने कहा कि श्री कटियार की प्रतिभा और योग्यता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त जिला महासचिव को यूनियन का झंडा और पटका पहनाकर संगठन को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
महासचिव पद का दायित्व मिलने पर प्रशांत कटियार ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन और किसानों ने जो भरोसा उन पर जताया है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिलाध्यक्ष सत्यभान झा के नेतृत्व में एक मजबूत संगठन का निर्माण किया जाएगा, जो किसानों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की लड़ाई में सदैव अग्रसर रहेगा।