यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉक्टर वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी के कड़े तेवर के बाद भी खनन माफिया एक बार फिर जि़ले में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए थे कि खनन माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर कड़ी कार्रवाई करें लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है वही माफिया खेतों को खोद कर तालाब कर रहे हैं।
फिर भी प्रशासन के द्वारा उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती माफिया आए दिन पत्रकारों को धमकी देते है। कि खबर चलाई तो ट्रैक्टर से कुचलकर मार देंगे प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा। जिससे आम जनता में खनन माफियाओं के प्रति भय दिखाई दे रहा है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार माफिया किसी खेत की परमिशन 100 घन मीटर मिट्टी उठाने लेते हैं लेकिन 15 दिन तक ट्रैक्टर लगातार चलाते हैं।बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर निवासी रामरहीस पुत्र पप्पू जो पेशे से पत्रकार हैं।
जब वह अपने गांव से रतनपुर पमारान अपनी दुकान खोलने के लिए आ रहा था तभी खनन माफिया रामशंकर पुत्र बृजेश के द्वारा पीडि़त की बाइक के आगे बाइक लगाकर धमकी व गाली गलौज करने लगा कहां की प्रशासन को दम नहीं है। जो हमारी मिट्टी पकड़ ले। हम खनन कर मिट्टी डालते रहेंगे तू वीडियो बनाते रहना। कहां कि तू कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बीच बचाव कर दिया गया। जब पीडि़त 25/08/24 को दुकान का सामान लेने के लिए कस्बा राजपुर के लिए जा रहा था। तभी खनन माफिया रामशंकर के द्वारा रोक कर गाली गलौज तथा मारपीट कर दी गई।तथा दबंग माफिया पीडि़त को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया।पीडि़त ने तहरीर थाने में पहुंचकर माफिया के खिलाफ तहरीर दी। थाना अध्यक्ष मिनैश पचौरी ने तत्परता दिखाते हुए खनन माफिया के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
माफिया के द्वारा क्षेत्र में कहा जाता है कि उसके रिश्तेदार जिले के बड़े अफसर के यहां नौकरी कर रहे है। इसी बात की धौंस दिखाकर माफिया धड़ल्ले से खनन कर रहा है प्रशासन माफिया के खिलाफ नतमस्तक दिखाई दे रहा है। बीते दिन पूर्व तेजतर्रार तहसीलदार कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में खनन माफिया रामशंकर का ट्रैक्टर ट्राली पूर्व में रहे। नायब तहसीलदार अतुल कुमार के द्वारा पडक़र सीज कर दिया गया था। लेकिन लेखपाल से साथ गांठ कर फिर भी आरोपी बच निकला। जब टीम के द्वारा मौके पर फरमाइश की गई तो माफिया के द्वारा 1800घन मीटर मिट्टी की खुदाई कर ली गई थी।
वहीं परमिशन 100 घनमीटर की ही थी बीते दिन पूर्व खनन माफियाओं के द्वारा पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था गलती बस इतनी हो गई। कि वहां अपने अधिकारियों के कहने पर खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकडऩे के लिए चला गया था।खनन माफियाओं ने बदले में ट्रैक्टर चढक़र निर्मम हत्या कर दी गई थी। अब देखने वाली बात होगी कि इस माफिया राम शंकर के विरुद्ध उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते हैं।