32.2 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

पानी भरे खड्ड में औंधे मुंह पड़ा मिला महिला का शव, मचा हडक़ंप

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद।
थाना राजेपुर क्षेत्र के निविया चौराहे के पास रविवार सुबह एक महिला का शव पानी भरे खड्ड में औंधे मुंह पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बदबू से परेशान होकर तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस, सीओ अमृतपुर, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को खड्ड से बाहर निकाला और पहचान के प्रयास शुरू किए। कुछ ही देर में ग्राम बरुआ बमियारी निवासी इंद्रपाल मौके पर पहुंचा और मृतक महिला की पहचान अपनी पत्नी शिवानी (45) के रूप में की। पति इंद्रपाल ने बताया कि उसकी पत्नी शराब पीने की आदी थी और एक अगस्त को ?500 लेकर मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला शराब पीने के बाद पानी भरे गड्ढे में गिर गई। सभी पहलुओं की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article