30 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

कानपुर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आईएसआई को भेज रहा था गोपनीय जानकारी

Must read

– ऑर्डनेंस फैक्ट्री के जूनियर वर्क्स मैनेजर पर गंभीर आरोप, एटीएस की बड़ी कार्रवाई

कानपुर। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर के जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था और गोला-बारूद, कर्मचारियों की उपस्थिति सहित कई गोपनीय दस्तावेज साझा कर चुका था।

एटीएस ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। जांच एजेंसियों के मुताबिक, कुमार विकास को पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा ने हनीट्रैप में फंसाया था, जिसके बाद वह लगातार संवेदनशील जानकारियां लीक कर रहा था।

कुमार विकास की गिरफ्तारी से पहले, एटीएस ने फिरोजाबाद ऑर्डनेंस फैक्ट्री के चार्जमैन रविंद्र कुमार को भी आगरा से गिरफ्तार किया था। रविंद्र कुमार पर भी आईएसआई को डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, ड्रोन और गगनयान प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी भेजने के आरोप हैं।

दोनों मामलों में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क साधकर हनीट्रैप में फंसाने की बात सामने आई है। फिलहाल, एटीएस इन जासूसों से गहन पूछताछ कर रही है और उनसे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा भारत की रक्षा इकाइयों से जानकारी जुटाने की कोशिशें लगातार सामने आ रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब ऐसे मामलों को लेकर अधिक सतर्कता बरत रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article