29 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

पेड़ लगाओ अभियान: समाजसेवी मनोज गंगवार ने वितरित किए पौधे

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता, कायमगंज, फर्रुखाबाद। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाजसेवी मनोज गंगवार द्वारा चलाए जा रहे पेड़ लगाओ अभियान को एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिला है। आज, कस्बा चौकी इंचार्ज श्री विद्याशंकर तिवारी और दरोगा श्री नितिन कुमार ने बरझाला स्थित नर्सरी का दौरा किया, जहां उन्हें ड्रॉप मधूकामनी का पौधा भेंट किया गया।
समाजसेवी मनोज गंगवार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है। उन्होंने कहा, हमारी नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधे उपलब्ध हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से जगह-जगह पर लगाया जा रहा है। इस पहल से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी।
इस अवसर पर श्री विद्याशंकर तिवारी और श्री नितिन कुमार ने भी अभियान की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से ही हमारा समाज और पर्यावरण सशक्त बनेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की सलाह दी।
मनोज गंगवार ने आगे बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक सैकड़ों पौधे वितरित किए जा चुके हैं और आगे भी इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस पहल में हिस्सा लें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article