40 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

पिछड़े समाज के लोगों को जागरूक करना हमारा लक्ष्य: ओमप्रकाश राजभर

Must read

जलालाबाद (शाहजहांपुर)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शाहजहांपुर के जलालाबाद में नगरिया अस्पताल के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर ( Om Prakash Rajbhar) ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के विचार और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़े समाज के लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए जातिवार जनगणना कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही जातिवार जनगणना कराएंगे, जिससे समाज के सभी वर्गों को उनके अधिकार और योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
राजभर ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि—प्रदेश सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पर आधारित सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
राज्य में 15 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे और जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
सभी को मुफ्त और अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं करना चाहिए, क्योंकि शिक्षित बेटियां दो परिवारों को आगे बढ़ाती हैं।

बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार योजना: सरकार ने बेरोजगार युवाओं को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का लोन देने की व्यवस्था की है, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

ग्राम पंचायत स्तर पर सुविधाएं: पंचायत सहायक के माध्यम से पंचायत भवनों में सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं के फॉर्म और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

कार्यक्रम से पहले ओमप्रकाश राजभर का काफिला आर धर्म कांटा के पास पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मध्यांचल प्रदेश कार्यालय के अंतर्गत जलालाबाद कलान रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। राजभर ने जनता से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article