यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ओपीडी हाल में सुबह से ही मरीजों की भीड उमडने लगी। जिस पर पर्चा काउंटर पर मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने जैसे तैसे मामले को शांत किया। चिकित्सक के कक्षों के बाहर पहले दिखाने को लेकर धक्का मुक्की हुई। बिजली व्यवस्था कई दिनों से चरमराई हुई है।
बतातें चलें कि लोहिया अस्पताल में सोमबार को मरीजों की अधिक भीड़ उमड़ पडी। पहले तो पर्चा काउंटर पर देरी से पर्चा बनने पर मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसके बाद मरीज चिकित्सक के कक्ष के बाहर पहुंची भीड़ में चिकित्सक के कक्ष के अन्दर जाने के लिए धक्का मुक्की होने लगी। अस्पताल कर्मिया ने जैसे तैसे भीड़ को समझाबुझाकर शांत किया तब जाकर एक एक कर मरीजों को देखा गया।
बता दें कि सर्जन डा0 रोहित तिवारी के कक्ष के बाहर मरीजों की भारी भीड उमड़ पड़ी। डा0 रोहित ने सभी मरीजों को देखा और उन्हें दवाएं लिखीं। उधर ओपीडी में डा0 मनोज पाण्डेय, डा0 प्रवीन कुमार, डा0 अमरनाथ, डा0 ऋषिकांत सहित अन्य चिकित्सकों के कक्षों के बाहर भी मरीजों की भीड लगी रही।
अस्पताल में बीते दिनों से बिजली की व्यवस्था बिगडी हुई चल रही है। जिससे चिकित्सकों को गर्मी में बैठकर मरीजों को देखना पड रहा है। उधर जनरेटर आपरेटर पवन तिवारी जनरेटर को चलाना मुनासिब नही समझता है। जिस समय चिकित्सकों के कमरे में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ती है उस समय और अधिक गर्मी और उमस का सामना चिकित्सकों को करना पड रहा है।