18 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

रंगभरी एकादशी पर भक्तगणों ने भोले बाबा विश्वनाथ एवं माता गौरा को हल्दी,गुलाल व चंदन चढ़ाया

Must read

👉 भक्तों की हर-हर महादेव की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा विश्वनाथ धाम।

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में रंगभरी एकदशी (Rangbhari Ekadashi) का पावन पर्व श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार को श्रद्धालुओं ने बाबा एवं गौरा को हल्दी लगाकर गुलाल अर्पित कर रंगभरी एकादशी का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर भक्तगण श्री बाबा विश्वनाथ एवं मां गौरा को फूलों की पालकी पर सवार होकर निकले। इस दौरान भक्तों ने चल रजत प्रतिमा को धाम में भ्रमण कराया। इससे धाम परिसर में रंगभरी एकादशी के पर्व की ऊर्जा भगवान महादेव के भक्तों को उत्साहित कर रही थी। रंगभरी एकादशी पर भक्तों की भारी भीड़ बाबा के दर्शनार्थ वहां पहुंच रही है।

रंगभरी एकादशी पर फूलों से सजाई गई पालकी पर विराजमान श्री काशी विश्वनाथ महादेव तथा माता गौरा की चल रजत प्रतिमा प्रांगण में भ्रमण को निकाली गई।

इस दौरान धाम का कोना-कोना हर- हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। चारों ओर भक्त धूमधाम से यह पर्व श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मना रहा है। इससे मंदिर की छटा देखते ही बन रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article