32.1 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

अधिकारियों ने जांची गेहूं की उत्पादकता

Must read

शाहजहांपुर। उप कृषि निदेशक के निर्देश पर विषय वस्तु विशेषज्ञ सदर एवं बीज भंडार प्रभारी भावलखेड़ा की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन को लेकर विकासखण्ड भावलखेड़ा के ग्रामपंचायत सुतनेरा में गेहूं की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया।

बीज भंडार प्रभारी ने सुतनेरा के कृषक बांके लाल के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10×10×10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लाॅट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई। इसके बाद उन्होंने गेहूं की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 22.800 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई।

बीज भंडार प्रभारी ने क्षेत्र के सुतनेरा गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक शमी आलम से ली।

बीज भंडार प्रभारी द्वारा किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराए।इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल ऊषा,राजस्व निरक्षक राम स्वरूप व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article