सागर। मध्य-प्रदेश के सागर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर शाहपुर में हरदौल मंदिर की दीवार (Temple Wall) अचानक भरभरा कर गिर गई है, जिसके मलबे के नीचे आकर 9 बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर में हरदौल मंदिर में सावन के महीने में शिवलिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच मंदिर परिसर के बगल में खड़ी दीवार (Temple Wall) अचानक ढह गई, जिससे पास में खेल रहे बच्चे दीवार के मलबे में दब गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मंदिर की दीवार (Temple Wall) तकरीबन 50 साल पुरानी बताई जा रही है।
कन्या विद्या पीठ इंटर कालेज का फर्श धसा, छात्राएं बाल बाल बची
इस हादसे को लेकर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा, ‘सागर में दीवार के मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना स्थल से सारा मलबा हटा दिया गया है।’