यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। कन्या विद्या पीठ इंटर कालेज के रसोई घर के बरामद व कक्षा 6 का फर्श धसने से छात्राएं बाल बाल बच गई। यह हादसा इंटरवल के समय एमडीएम लेते समय हुआ। फर्श धसने से छात्राओं में भगदड़ मच गई और छात्राए जूता, चप्पल, बैग, टिफिन, पानी की बोतल साइकिल छोडक़र घरों की ओर भाग खड़ी हुई है। हादसे की जानकारी पर एसडीएम, सीओ, डीआईओएस, नोडल अधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और जांच की। जांच में पाया गया कि पिलर में दरार पड़ गई है। चैंबर ब्लाक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिससे पानी रिसता रहा। बिल्ंिडंग जर्जर हो चुकी है।
नगर के लोहाई बाजार स्थित कन्या विद्या पीठ इंटर कालेज में साढे दस बजे इंटरवल हुआ। बच्चे एमडीएम लेने के लिए रसाईघर की ओर गए। इसी बीच अचानक रसोई घर के बरामदे की फर्श धस गई और कुछ ही देर में कक्षा 6 की ओर की भी फर्श धस गई। यह देख रसाईयों व छात्राओं में चीख पुकार मच गई। तभी एक छात्रा घस रही फर्श के नीचे जाने लगी। बच्चों ने उसे खीचा और बाहर निकाला। इससे उसका जूता वही रह गया। हादसे से कालेज में हडकंप मच गया। प्रधानाचार्य विश्व मोहिनी पांडेय व समस्त स्टाफ मौके पर दौड़ा और धसी जमीन देख कर हाथ पांव फूल गए। चीखपुकार मच गई। सभी शिक्षिकाए व स्टाफ पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल से बच्चों को निकालने में जुट गए। फर्श धसनें की जानकारी पर छात्राओं में भगदड़ मच गई। छात्राए चीखपुकार करती रोती हुई कालेज से बाहर निकली। वह जूते, बैग व लंच, अपनी साइकिल छोड़ कर भागने लगी। छात्राएं जब रोती हुई बाहर निकली तो आसपास के दुकानदारों में भी हडकंप मच गया। उन्होंने जानकारी ली तो देखते ही देखते पूरे शहर में स्कूल का फर्श धसने की जानकारी फैल गई। सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, दुकानदार व नगरवासी मौके पर पहुंच गए। जानकारी पर एसडीएम रवींद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार, कस्बा चैकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर रामअवतार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शेष रही गई स्कूल की छात्राओं को बाहर निकाला और कालेज के अंदर घुसी भीड़ को भी बाहर निकाला। एसडीएम ने प्रधानाचार्य से घटना के बारे में बात की। इस पर प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी छात्राएं घर जा चुकी है। कोई छात्रा चुटहिल नहीं हुई है। इस पर एसडीएम ने मौके का जायजा लिया और साथ ही तीनों मंजिलों पर जाकर जांच की। जहां देखा जिस हिस्से में जमीन धसी है। उसके ऊपर के हिस्से के पिलर व दीवार में दरारे आई है। इससे संभावता व्यक्त की गई यदि पिलर ढह जाता तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। उन्होंने यह भी देखा कि घसी जमीन के पास पानी निकासी के लिए बना चेंबर चोक था जिसमें पानी निकासी नहीं हो रही थी। इससे अनुमान लगाया कि कही ऐसा तो नहीं इससे पानी नीचे की ओर रिस रहा हो और उसने जमीन को खोखला कर दिया हो। इधर कालेज के बाहर भीड़ होने पर एसडीएम बाहर निकले और एनाउंसमेंट किया और अंदर के हालात के बाहर बारे में सभी को बताया और कहा कि सभी छात्राए सुरक्षित है। उनको घर भेज दिया गया है। भीड़ न लगाए। उन्होंने रो रही महिला अभिभावकों को समझाया और कहा सभी सुरक्षित है। वह उनकी बेटियां है। किसी को थोड़ी सी भी चोट नहीं लगी है। इस पर महिलाए शांत हुई और घर के लिए रवाना हुई।
कालेज में 590 छात्राओं के साथ था स्टाफ
कायमगंज। नगर के कन्या विद्या पीठ इंटर कालेज में करीब 11 सौ छात्राए अध्यनरत है। शनिवार को 590 छात्राए उपस्थित थी। जिस जगह हादसा हुआ। उस जगह पर कक्षा 6 में 76 पंजीकृत छात्राओं के सांपेक्ष 55 छात्राए उपस्थित थी। जब हादसा हुआ और जैसे ही अभिभावकों को पता चला तो वह मौके पर आ गए और अपनी बेटियों को खोजने लगे। वह रो रहे थे। लेकिन स्कूल स्टाफ ने घर जाने की बात कही तो वह शांत हुए तो अभिभावकों अपने अपने घरों में फोन करके पता करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शी रसोईयों ने बताई हकीकत
कायमगंज। इस हादसे की प्रत्यक्षदर्शी रसोईया राधा देवी, रमा, लक्ष्मी का कहना है वह छात्राओं को खाना बांट रहीं थी तभी जमीन घसी। इस पर उन्होंने छात्राओं को दूसरी ओर प्रार्थना सभा की तरफ किया। इसी दौरान बच्ची का जूता उतर गया और उसे वहां से निकाला गया।
मानक बिहीन मिला स्कूल, सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं
कायमगंज। कन्या विद्या पीठ में जमीन घसने की जानकारी पर डीआईओएस एपी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश पाल जीआईसी भटासा कालेज के प्रधानाचार्य व नोडल प्रभारी डा. महेश चंद्र राजपूत मौके पर पहुंचे। वही कालेज के संरक्षक डा. वीरेंद्र सिंह गंगवार, उनके पुत्र मृदुल गंगवार, नगर पालिका चेयरमैन डा. शरद गंगवार मौके पर पहुंचे। जहां संरक्षक ने बताया कि इस कालेज का निर्माण 1962 से 1965 तक हुआ था। उसके बाद 1966 में मान्यता मिली। 1970 में उद्घाटन हुआ। उन्होंने कहा कि यह जमीन चुना कुवंर ट्रस्ट की है जो 10 रुपए के स्टाम्प पर दान कालेज के लिए दान में मिली थी। इस पर एसडीएम ने कहा बिल्डिंग जर्जर है। इसके लिए रिपेयर की क्या व्यवस्था क्यो नहीं की गई। इस पर प्रधानाचार्य ने कहा कि 23 अगस्त 2023 को प्रबंध समिति को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने छज्जा व बाउन्ड्रीवाल क्षतिग्रस्त का उल्लेख किया था। इस पर संरक्षक ने कहा उनके पास फंड नहीं है। यहां से कोई धनराशि नहीं मिलती है। उन्होंने छात्राओं की जान कैसे जोखिम में डाल सकते है। यह समाधान होना चाहिए थे। कमेटी की बैठक में क्या यह बात नहीं रखी गई। एसडीएम ने कहा कि इसकी इतनी सकरी गली है। यह स्कूल अमानक से कैसे चलता रहा। इस पर संरक्षक ने कहा कि इसका गेट और भी है। इस पर एसडीएम ने कहा वह भी मानक के अनुसार नहीं है। एसडीएम को बताया कि स्कूल में 12 कक्ष छात्राओं के अध्ययन के लिए है। जबकि आफिस समेत अन्य कक्ष करीब 5 है। जब एसडीएम ने सुरक्षा के बारे में पूछा और वहां लगे अग्निशमन यंत्र पर नजर डाली तो देखा तो सभी 2022 में ही एक्सपायर हो चुके थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
इनसेट
छात्राओं के लिए नहीं है साइकिल स्टैंड, न खेलने के लिए मैदान
कायमगंज। लोहाई बाजार में स्थित कन्या विद्या पीठ मुख्य बाजार में बना हुआ है। यह इलाका बेहद सकरा है। प्रवेश के लिए ढाई फुट चैड़ी गई है। इसमें एक छात्रा के अलावा दूसरा नहीं निकल सकता। वही इस स्कूल का दूसरा गेट जो पीछे की तरफ वह भी इसी तरह सकरा है। गलियों में बिजली के जर्जर अवस्था में लटक रहे है। इससे किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। विद्यालय में छात्राओं के साइकिल खड़ी करने के लिए कोई स्टैंड नहंी है न ही उनके खेलने कूदने के लिए स्थान है। प्रार्थना स्थल के समीप साइकिल खड़ी कर दी जाती है।
प्रशासन का आदेश, अब स्कूल में नहीं लगेगी कक्षाएं
कायमगंज। कन्या विद्या पीठ में फर्श धसने की घटना पर नगर व क्षेत्र में हडकंप मचा है। लोग भगवान का बार बार शुक्रिया अदा कर रहे है कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। उनका कहना है यदि पिलर या दीवार गिर जाता तो किसी बड़ी अनहोनी इनकार नहीं किया जा सकता है। सुरक्षा को लेकर एसडीएम व डीआईओएस ने अग्रिम आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया है। इसमें कक्षाए नहीं लगेगी। प्रशासन प्रबंधक समिति व प्रधानाचार्य के बीच वार्ता कर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रामनारायण महिला डिग्री कालेज की बिल्डिंग को लेकर सहमति बनी कि तब तक छात्राए उस बिल्डिंग में पढ़ेगी। डीआईओएस ने बताया कि प्रबंध समिति ने उनके एक अन्य रामनारायण महिला डिग्री कालेज में वैकल्पिक व्यवस्था कराने की बात कही है। प्रधानाचार्य विश्व मोहिनी पांडेय ने बताया कि दस दिन के अंदर रामनारायण कालेज में कक्षाए संचालित की जाएगी।
Very sad, how the school is so irresponsible government should take action.