18 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 3261

विधानसभा में राजा भैया ने छुए योगी के पैर, मुख्यमंत्री ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

0
Raja Bhaiya
Raja Bhaiya

लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान आज सदन में अलग-अलग रंग देखने को मिले। सत्र की शुरुआत में जहां सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और पोस्टर-बैनर लेकर वेल तक पहुंच गए, तो वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के शायराना अंदाज से सदन ठहाकों से गूंज उठा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) खिलखिलाकर हंस पड़े। इससे पहले सत्तापक्ष के विधायक/मंत्री सीएम योगी से मिलते नजर आए। इस बीच कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) भी मुख्यमंत्री की कुर्सी के पास तक पहुंच गए।

गौरतलब है कि राजा भैया (Raja Bhaiya) अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी अपने बयान से तो कभी अपने अंदाज से। अब एक बार फिर से राजा भैया चर्चा के केंद्र में आ गए हैं और इसकी वजह है विधानसभा में उनकी सीएम योगी से मुलाकात। दरअसल, जब सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे, तब एक-एक कर कई विधायकों ने सीएम योगी के पैर छुए। मगर खबर तब बनी जब ‘बाहुबली’ राजा भैया ने भी सीएम योगी के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया।

सोशल मीडिया पर राजा भैया (Raja Bhaiya) द्वारा सीएम योगी के पैर छूने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जब राजा भैया ने सीएम के पैर छुए तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर कई विधायकों ने सीएम योगी को घेर रखा था और वे भी उनके के पैर छू रहे थे।

मालूम हो कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के वक्त भी सीएम योगी से राजा भैया (Raja Bhaiya) टकरा गए थे। उस वक्त राजा भैया ने झुककर सीएम योगी के पैर छुए थे। तब भी सीएम योगी ने राजा भैया को आशीर्वाद दिया था और नमस्कार करते हुए आगे बढ़ गए थे।

यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा, नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए सपा विधायक

वहीं, इन सबके बीच सीएम योगी के बदले रुख की भी चर्चा खूब हो रही है। क्योंकि, यूपी विधानसभा में आज सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की होड़ विधायकों में दिखाई दी। हमेशा ठीक 11 बजे नियत वक्त पर सदन पहुंचने वाले सीएम योगी आज 5 मिनट पहले ही सदन पहुंच गए। सीधे अपनी सीट पर बैठने के बजाए सीएम योगी विधायकों की ओर खुद पहुंचने लगे। इनमें विपक्ष के नेता भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर उनके पैर छूने की होड़ भी दिखाई दी। सत्तापक्ष के कई विधायक वेल में उतरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूते दिखाई दिए। मुख्यमंत्री ने भी सबका अभिवादन किया और जो पैर छूना चाहते थे उन्हें पैर भी छूने दिए। कई विधायकों ने सीएम से कान में भी बात की और सीएम ने उसे भी सुना।

लोकसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बोले- मिडिल क्लास की छाती और पीठ में छुरा घोंपा

0
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान, पेपर लीक, ‘देश में फैले डर’, बजट और टैक्स से जुड़े मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने बोलते हुए कहा कि देश में डर का माहौल है, यह डर पूरे देश में फैला हुआ है। बीजेपी के अंदर लोग डरे हुए हैं, मंत्री डरे हुए हैं और देश के किसान डरे हुए हैं। राहुल गांधी ने इसके बाद अभिमन्यु से जड़ी प्राचीन घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले हरियाणा में अभिमन्यु को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था। चक्रव्यूह के अंदर डर और हिंसा होती है और अभिमन्यु को उसमें फंसाकर 6 लोगों ने मारा।

उन्होंने (Rahul Gandhi)  कहा कि मैंने चक्रव्यूह के बारे में रिसर्च की और पता लगा कि इसका एक दूसरा नाम होता है- पद्मव्यू , जो कमल के फूल के आकार का होता है।

महाभारत वाले चक्रव्यूह को 6 लोग

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने आगे कहा कि इक्कीसवीं सदी में एक नया चक्रव्यूह आया है, वो भी कमल के आकार का है। जिस चक्रव्यूह में अभिमन्यु को फंसाया गया था, वहीं हिंदुस्तान की जनता के साथ हो रहा है। वही हिन्दुस्तान के युवाओं, किसानों, माताओं-बहनों, स्माल और मीडियम बिजनेस के साथ किया जा रहा है। इस चक्रव्यूह का चिन्ह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छाती पर लेकर चलते हैं।

महाभारत वाले चक्रव्यूह को 6 लोग द्रोणाचार्य, कर्ण, कृर्पाचार्य, कृ्तवर्मा, अश्वधामा और शकुनी कंट्रोल कर रहे थे और आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, मोहन भागवत जी, अजित डोवाल जी, अंबानी और अडानी जी हैं।

मिडिल क्लास की छाती और पीठ में छुरा घोंपा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बजट में आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की और कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम हिंदुस्तान की पांच सबसे बड़ी कंपनियों में होगा। तो हमारे देश के 99 फीसदी युवा उनको इस प्रोग्राम से कोई फायदा होने वाला नहीं है।

‘हेलो क्या हालचाल है, कोई दिक्कत तो नहीं?’, चेतराम के पास आया राहुल गांधी का फोन

बजट स्पीच का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेपर लीक के बारे में बजट स्पीच के दौरान कुछ नहीं कहा और एजुकेशन सेक्टर के लिए इस बार कम पैसा दिया गया है। युवाओं के लिए पेपर लीक सबसे जरूरी मुद्दा है, उन्होंने इसके बारे में एक शब्द नहीं कहा। आपने एक तरफ पेपरलीक चक्रव्यूह और दूसरी तरफ बेरोजगारी चक्रव्यू बना दिया। बीस साल में शिक्षा पर सबसे कम बजट (2.5 फीसदी) है। टैक्स टेररिज्म को रोकने के लिए बजट में सरकार ने कुछ नहीं दिया। मिडिल क्लास की छाती और पीठ में छुरा घोंपा गया।

किसानों को चक्रव्यू में फंसाया

राहुल गांधी ने कहा कि सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया गया। इस बजट में अग्निवीरों के पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है। आप खुद को देशभक्त कहते हो, लेकिन जवानों की पेंशन के लिए आपने एक रुपया नहीं दिया।

उन्होंने आगे कहा कि आपने किसानों को चक्रव्यू में फंसाया, वो सिर्फ लीगल एमएसपी मांग रहे हैं। उनको बॉर्डर पर रोक दिया गया, आज तक रोड बंद है, आप उनसे बात करने को तैयार नही हैं।

बीमा भारती ने की नीतीश से मुलाकात, JDU में फिर शामिल होने की चर्चा

0
Bima Bharti
Bima Bharti met Nitish Kumar

पटना। पूर्णिया से लगातार दो चुनाव (लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव) हारने के बाद पूर्व विधायक और मंत्री बीमा भारती (Bima Bharti) ने एक बार फिर नीतीश कुमार से मुलाकात की है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीमा भारती जनता दल यूनाइटेड छोड़कर लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गईं थीं।

बीमा भारती (Bima Bharti) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके चेंबर में मुलाकात की जिसे उनकी जेडीयू में वापसी की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि जब एक इंटरव्यू में उनसे जेडीयू में वापसी को लेकर सवाल भी पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रहती हैं। कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है।

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव हार चुकी हैं बीमा भारती (Bima Bharti) 

बता दें कि बीमा भारती (Bima Bharti) रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक थीं, उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी और अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर आरजेडी में शामिल हो गईं थीं। बीमा भारती ने आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था। वो तीसरे नंबर पर रही थीं। पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पप्पू यादव ने चुनाव में जीत हासिल की थी।

‘सपा में PDA के लिए कोई जगह नहीं, सावधान…, मायावती का अखिलेश पर हमला

इसके बाद बीमा भारती ने रुपौली में हुए विधानसभा उपचुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत मिली थी।

बीमा (Bima Bharti) ने नीतीश को बताया अपना अभिभावक

आरजेडी के टिकट पर लोकसभा और फिर विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद अब ऐसा लगता है कि बीमा भारती को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है और इसलिए उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि वो जल्द एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो सकती हैं। नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद बीमा भारती ने उन्हें अपना अभिभावक बताया है।

‘सपा में PDA के लिए कोई जगह नहीं, सावधान…, मायावती का अखिलेश पर हमला

0
Mayawati
Mayawati

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सोमवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि सपा मुखिया ने लोकसभा के आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा (UP Assembly) में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है।

जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं। मायावती (Mayawati) ने कहा कि ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।

यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा, नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए सपा विधायक

0
Monsoon session of UP Vidhansabha begins today
Monsoon session of UP Vidhansabha begins today

लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सदन में जोरदार हंगामा हो गया। सपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। उनके हाथों में पोस्टर आदि हैं। स्पीकर उन्हें शांत रहने के लिए कहते रहे, लेकिन विधायकों ने बिजली, बाढ़ और कानून व्यवस्था के मुद्दे  को लेकर हंगामा बंद नहीं किया। माना जा रहा है कि मानसून सत्र (Monsoon Session) हंगामेदार रहेगा। विपक्ष ने सूखा, बाढ़, बिजली कटौती और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। वहीं, सरकार एक दर्जन से ज्यादा अध्यादेश पारित कराएगी।

बता दें कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज शुरू हो गया है। ये सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा। विधानसभा सत्र की शुरुआत पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Ygi) ने कहा कि ‘प्रदेश ने फरवरी में अपना बजट पारित किया था, मानसून सत्र में पहली अनुपूरक मांग सत्र में पेश की जाएगी. यूपी देश की उभरती अर्थव्यवस्था की राह पर आगे बढ़ रहा है। मैं सभी जनप्रतिनिधियों से सदन के सुचारू संचालन में अपना योगदान देने का आग्रह करता हूं। सरकार जनता के सभी मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार सत्र में उठाए गए सभी मुद्दों के प्रति जवाबदेह होगी।

हालांकि, जैसे ही सदन शुरू हुआ सीएम योगी की अपील बेअसर साबित हुई। पहले ही दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने बिजली, बाढ़ और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सदन में आकर विरोध प्रदर्शन किया। वे नारेबाजी करते हुए पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए। स्पीकर सतीश महाना उनसे शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आए।

PPS अफसरों को योगी सरकार का तोहफा, 37 डिप्‍टी एसपी को मिला प्रमोशन

इस बीच सदन में प्रश्नोत्तर शुरू हुआ। सपा विधायक रागिनी नायर ने मंत्री ब्रजेश पाठक से हेल्थ पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ब्रेन हैमरेज के लिए कितने एम्बुलेंस हैं। इसपर ब्रजेश पाठक ने जवाब दिया- आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है, जो सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में लागू है। सीएम योगी भी राहत पैसे देते हैं, कोई भेदभाव नहीं है। जौनपुर में आप (सपा) अस्पताल बनवा रहे थे, वो भाग गया और हम जांच कर रहे है।

वहीं, विपक्ष के नेता और सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है। बाढ़, कानून व्यवस्था की समस्या और भ्रष्टाचार सबके सामने है। जिस पर स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।

राहुल द्रविड़ ने मनु को दी बधाई, बोले- भारतीय खेलों के लिये सचमुच महान दिन

0
Rahul Dravid congratulated Manu Bhaker
Rahul Dravid congratulated Manu Bhaker

Paris Olympics 2024 के दूसरे दिन मनु भाकर (Manu Bhaker) ने निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीतकर इतिहास रच दिया। इसके बाद देश-विदेश से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। इसी कड़ी में एक चैंपियन एथलीट ने दूसरे चैंपियन एथलीट (मनु) को सलाम किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मनु की सराहना की है। द्रविड़ भी अपने समय में अपेक्षाओं और दबाव का सामना करने में माहिर रहे थे, जिस तरह मनु ने अपेक्षाओं और दबाव में पदक अपने नाम किया।

द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मनु भाकर को पहले ओलंपिक की कड़वी यादों को भुलाकर यहां ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी । द्रविड़ ने यहां इंडिया हाउस में एक परिचर्चा में कहा, ‘मनु की कहानी अद्भुत है । टोक्यो ओलंपिक की निराशा के बाद पेरिस आकर कांस्य पदक जीतना असाधारण उपलब्धि है। ऐसे खास दिन यहां आकर अच्छा लगा। इस तरह की उपलब्धियां बरसों के बलिदान, कड़ी मेहनत और समर्पण से मिलती है। एक खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं होता।’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच (Rahul Dravid) ने कहा, ‘भारतीय खेलों के लिए विशेष दिन पर यहां आना अच्छा है। मैं उनके कई खेलों में उस दबाव की कल्पना कर सकता हूं जो इसमें शामिल है क्योंकि यह उनके खेल का शिखर है। इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता और उनके लिए इस दबाव में भी शानदार प्रदर्शन करना भारतीय खेलों के लिये सचमुच महान दिन है। इतने सारे लोगों के लिए क्या प्रेरणादायक कहानी है।’

Paris Olympics: मनु भास्कर ने एयर पिस्टल फाइनल में बनाई जगह

द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में कहा, ‘हम जानते हैं कि खिलाड़ियों के लिए यह कितना मुश्किल होता है और वे किस चीज से गुजरते हैं और काफी कुछ इन कुछ दिनों पर निर्भर करता है।’ तोक्यो ओलंपिक में क्वालीफिकेशन के दौरान पिस्टल में खराबी के कारण भाकर निराश हो गई थीं लेकिन तीन साल बाद उन्हें वह मिल गया जिसकी उन्हें लालसा थी।

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 22 साल की भाकर ने कड़ी चुनौती पेश करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 221.7 अंक अर्जित किए और कांस्य पदक हासिल किया। कोरिया की किम येजी ने 241.3 अंक के साथ रजत और जिन ये ओह ने 243.2 अंक के खेलों के ओलंपिक रिकॉर्ड से स्वर्ण पदक हासिल किया।