14.7 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 3258

‘चिंता मत करो, इनके लिए तैयारी की जा रही है…’, गोमतीनगर की घटना पर बोले सीएम योगी

0
CM Yogi
CM Yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सदन में इस घटना का जिक्र करते हुए आरोपियों ने नाम की लिस्ट पढ़ी। सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा हमारे लिए अहम है।

बताते चलें कि गोमतीनगर में बुधवार की दोपहर में बारिश के बाद मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे पानी भर गया था। यहां कुछ असमाजिक तत्व हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान उन्होंने सड़क से गुजरने वाले वाहनों को पानी में गिराया। इतना ही नहीं, कई लोगों पर गंदा पानी और कीचड़ भी फेंका। मनचलों ने महिलाओं, बुजुर्गों और यहां तक बच्चों को भी नहीं छोड़ा।

यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा। इसी दौरान बाइक पर एक महिला परिवार के साथ जा रही थी। मनचलों ने उनकी बाइक को खींच लिया, जिससे महिला पानी में गिर गई। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जब हुड़दंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गया, तो गोमतीनगर पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची। जबकि जहां यह तमाशा हो रहा था, उसी अंडरपास के ऊपर एसीपी का कार्यालय है।

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

मामले के तूल पकड़ने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों पर शासन ने कार्रवाई की। तत्काल प्रभाव से डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह को हटाकर उनकी जगह एडीसीपी साउथ शशांक सिंह को डीसीपी पूर्वी की जिम्मेदारी दी गई है।

‘सीएम आवास में ऐसे गुंडे को जगह…’, बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट की लताड़

एडीसीपी अमित कुमावत को हटाकर उनकी जगह एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह को एडीसीपी पूर्वी बनाया गया है। इसी तरह एसीपी को हटाकर एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल को एसीपी गोमतीनगर बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर दीपक पांडेय और चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

इस मामले में गोमती नगर थाना पुलिस ने हुड़दंगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीम बनाई गई थीं। क्राइम टीम ने वीडियो के आधार पर चार अराजक तत्वों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा 191(2), 3(5), 272, 285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना/ लज्जाभंग संबंधी) धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

‘सीएम आवास में ऐसे गुंडे को जगह…’, बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट की लताड़

0
Bhibhav Kumar
Bhibhav Kumar

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में उच्चतम न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘उन्होंने (बिभव कुमार) इस तरह आचरण किया जैसे कोई गुंडा मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गया हो।’ सुप्रीम कोर्ट ने बिभव कुमार (Bibhav Kumar) के वकील से पूछा कि ‘क्या मुख्यमंत्री आवास निजी बंगला है? क्या इस तरह के गुंडे को मुख्यमंत्री आवास में काम करना चाहिए?’

अभिषेक मनु सिंघवी ने उठाए सवाल

केजरीवाल के पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत खारिज करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बिभव कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। जस्टिस सूर्य कांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भुयन ने मामले की सुनवाई अगले बुधवार तक टाल दी है। सुनवाई के दौरान बिभव के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ‘बिभव कुमार बीते 75 दिनों से हिरासत में हैं।

सिंघवी ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि स्वाति मालीवाल ने घटना के तीन दिन बाद क्यों एफआईआर दर्ज कराई? लेकिन वहीं बिभव की शिकायत उसी दिन दर्ज नहीं की गई। सिंघवी ने कहा कि मालीवाल की चोटें गंभीर नहीं थीं और सामान्य चोटें थी। वह घटना वाले दिन ही वह पुलिस स्टेशन गईं थी, लेकिन बिना शिकायत के वापस क्यों लौट आईं?’

सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट पीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हत्यारों और लुटेरों को जमानत मिल सकती है, लेकिन मालीवाल के मामले में बिभव कुमार पर जो आरोप हैं, हम उन्हें खुले में भी नहीं पढ़ना चाहते। जब मालीवाल ने बिभव को शारीरिक समस्या की वजह से मारपीट न करने की अपील की थी, तब भी ये व्यक्ति नहीं रुका! वह क्या सोच रहा था, सत्ता इसके सिर चढ़ गई थी?

स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मालीवाल ने शिकायत में कहा था कि जब वह 13 मई को सीएम आवास मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने पहुंचीं थी तो बिभव ने उनके साथ मारपीट की। मालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया था।

Paris Olympics: शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, भारत के खाते झोली में तीसरा मेडल

पुलिस का कहना है कि बिभव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। बिभव (Bibhav Kumar) ने जमानत के लिए 27 मई को ट्रायल कोर्ट का रुख किया था, लेकिन वहां से जमानत खारिज होने के बाद सत्र न्यायालय में अपील की। वहां से भी निराशा के बाद बिभव ने हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन हाईकोर्ट ने भी बिभव को राहत देने से इनकार कर दिया। अब हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिभव ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

Paris Olympics: शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, भारत के खाते झोली में तीसरा मेडल

0
Paris Olympics
Paris Olympics: Swapnil Kusale won the bronze medal

Paris Olympics 2024 में भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। ओलंपिक खेलों के छठे दिन स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale ) ने इतिहास रचते हुए शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मे़डल हासिल किया है। भारत ने अब तक तीनों मेडल शूटिंग के अलग-अलग इवेंट्स में अपने नाम किए हैं।

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics)  के छठे दिन शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale ) ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Paris Olympics 2024: चिराग-सात्विक पहुंचे क्वार्टरफाइनल

स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। वहीं, लियू युकुन ने कुल 463.6 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि यूक्रेन के सेरही कुलीश ने कुल 461.3 अंक स्कोर करके सिल्वर मेडल जीता।

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics)  में भारत के मेडल

10 मीटर एयर पिस्टल महिला (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर)

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर, सरबजोत सिंह)

मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (स्वप्निल कुसाले)

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से झटका, मंदिर के पक्ष में आया फैसला

0
Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah
Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah

प्रयागराज। मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद (Shri Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah) विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आर्डर 7 रूल 11 की आपत्ति वाली अर्जी को खारिज कर दिया है। यह फैसला जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने सुनाया है।

बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद (Shri Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah) विवाद से जुड़ी याचिकाओं की पोषणीयता को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इन याचिकाओं को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं, हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की सिविल वाद की पोषणीयता वाली याचिकाएं मंजूर कर ली।

बता दें कि हिंदू पक्ष ने जो याचिकाएं दायर की थीं, उनमें शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन को हिंदुओं की बताया था और वहां पूजा का अधिकार दिए जाने की मांग की थी। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने प्लेसिस ऑफ वर्शिप एक्ट, वक्फ एक्ट, लिमिटेशन एक्ट और स्पेसिफिक पजेशन रिलीफ एक्ट का हवाला देते हुए हिंदू पक्ष की याचिकाओं को खारिज किए जाने की दलील पेश की थी।

इससे पहले 6 जून को सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। दरअसल, हिंदू पक्ष की तरफ से 18 याचिकाएं दाखिल की गई थीं। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने ऑर्डर 7 रूल, 11 के तहत इन याचिकाओं की पोषणीयता पर सवाल उठाए और इन्हें खारिज किए जाने की अपील की थी।

दोनों पक्षों के लिए आज का दिन बेहद अहम था। आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह से संबंधित कुल 18 याचिकाओं को लेकर फैसला आया है। भगवान श्रीकृष्ण विराजमान कटरा केशव देव और सात अन्य की तरफ से दाखिल सिविल वाद की पोषणीयता को लेकर याचिकाएं दायर की गईं थी।

उसके बाद शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में सीपीसी के ऑर्डर 7, रूल 11 के तहत याचिकाएं दाखिल की थीं।

टिहरी में बादल फटने से 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने (Cloudbrust) से भारी नुकसान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चारधाम यात्रा पर गए करीब 200 यात्री फंस गए हैं। इनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

होटल बहने से उसके मालिक भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) व बेटे विपिन (28) लापता हो गए थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, बेटा अभी भी लापता है।

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए बारिश आफत बन गई है। बुधवार रात टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने (Cloudbrust)  से तबाही मत गई। अचानक पहाड़ के ऊपर से आया पानी एक होटल को बहा ले गया। वहीं कई पशु भी उसी में बहते चले गए। हादसे के समय होटल में कोई यात्री नहीं था। सिर्फ होटल मालिक भानु प्रसाद, उनकी पत्नी नीलम देवी और बेटा विपिन था। ये तीनों भी पानी में बह गए।

अंजनी महादेव में बादल फटने से पलचान में भारी तबाही, येलो अलर्ट जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर होटल मालिक भानु प्रसाद और उनकी पत्नी नीलम का शव बरामद किया। वहीं बेटे की तलाश की जा रही है।

दिग्गज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन

0
Anshuman Gaekwad
Anshuman Gaekwad

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ ( Anshuman Gaekwad) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वो 71 साल के थे।

अंशुमान गायकवाड़ ( Anshuman Gaekwad) पिछले काफी वक्त से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और लंदन में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन एक वक्त में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाला ये दिग्गज बल्लेबाज जिंदगी की जंग में हार गया।