14.7 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 3257

एनटीए ने जारी किया UGC NET एग्जाम का शेड्यूल, यहां देखें टाइमटेबल

0
UGC NET
UGC NET

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) 2024 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से शेड्यूल देख सकते हैं। नोटिस के अनुसार, UGC NET जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में फिर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना की अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले एनटीए वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर प्रदर्शित की जाएगी।

इससे पहले यह परीक्षा 18 जून को पेन और पेपर फॉर्मेट में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक थी। अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इस बार परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। दरअसल, इसी महीने की 18 तारीख को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दी थी।

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए थे। इनमें बताया गया था कि 18 जून को आयोजित ऑफलाइन हुई परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। इसके बाद इस परीक्षा को रद्द करके दोबारा आयोजित करने का फैसला किया गया था। परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई कर रही है।

UP Board 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून, 2024 को देश के कई शहरों में UGC NET जून 2024 की परीक्षा आयोजित की थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी।

वहीं इसके अगले दिन ही 19 जून, 2024 को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट मिले थे।

ED का बड़ा एक्शन, सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की भूमि को किया जब्त

0
Babu Singh Kushwaha
Babu Singh Kushwaha

लखनऊ। यूपी के जौनपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है।

राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड पर स्थित करोड़ों रुपये की जीमन जब्त कर ली है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha)  की जमीन कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है। ईडी की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर भी साथ ले गई है।

बसपा सरकार में हुए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले (NHRM Scam) के मुख्य आरोपियों में शामिल तत्कालीन मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha)   की लखनऊ में स्थित बेशकीमती जमीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर लिया है।

UP Board 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

संबंधित भूमि पर बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) द्वारा संचालित हिंदी अखबार की प्रिंटिंग मशीन लगी है। साथ ही कृषि योग्य भूमि भी है। ईडी (ED)  को बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha)  की संपत्तियों की जांच में इस जमीन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद भ्रष्टाचार से अर्जित इस भूमि को जब्त किया गया है।

UP Board 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

0

UP Board 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कंपार्टमेंट या सुधार परीक्षा में शामिल होने वासे छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर अपना नतीजे चेक कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को राज्य भर में कुल 93 केंद्रों पर दो शिफ्ट में किया गया था। 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 22,298 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

UP Board परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होते हैं। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। एक या दो विषय में फेल हुए छात्रों के लिए UPMSP की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था।

UPMSP की ओर से ने 20 जुलाई को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की थी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी। कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले 90।97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।

UP Board कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक

– UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर 10वीं या 12वीं कंपार्टमेंट परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें।
– अपना जिला चुनें और लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें।
– स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। चेक करें और डाउनलोड करें।

नीट यूजी परीक्षा पर SC का फैसला, कहा- पेपर लीक सिस्टमैटिक फेलियर नहीं

इस साल UP Board 10वीं की परीक्षा में 89.55 प्रतिशत और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 82.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। प्राची निगम 10वीं बोर्ड परीक्षा में टाॅप किया था, जबिक शुभम वर्मा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य में पहला स्थान हासिल किया था।

योगी जी मेरे साथ भी इंसाफ करें, दबाव में काम कर रही है पुलिस: भानवी सिंह

0
RAJA BHAIYA-BHANVI SINGH
RAJA BHAIYA-BHANVI SINGH

प्रतापगढ़। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा उर्फ भैया (Raghuraj Pratap Singh Raja alias Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से इंसाफ मांगा है।

उन्होंने (Bhanvi Singh) लिखा है कि मुख्यमंत्री जी विधानसभा में आपका महिला सुरक्षा पर दिया गया भरोसा अच्छा लगा। आप अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं भी एक महिला हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी उस फरियाद पर भी आप ध्यान देंगे, जिसे मैंने बार-बार यूपी सरकार और यूपी पुलिस के सामने रखा है।

भानवी सिंह (Bhanvi Singh)  ने लिखा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि हजरतगंज कोतवाली में मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे पर एक्शन लीजिए। जिसमें मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। मेरी मानसिक प्रताड़ना और मुझे तोड़ने के लिए एक कोतवाली और वहां के चंद पुलिस अफसरों का इस्तेमाल बंद करवाइए।

‘… प्रतिष्‍ठा तो मुझे मठ में भी मिल जाती है’, विधानसभा में बोले CM योगी

उन्होंने (Bhanvi Singh) कहा कि मेरी शिकायत पर भी केस दर्ज करने का आदेश दें। सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी किसके दबाव में काम कर रहे है? इसकी जांच करवाइए। मुझे उम्मीद है कि आप पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश देकर न्याय करेंगे।

नीट यूजी परीक्षा पर SC का फैसला, कहा- पेपर लीक सिस्टमैटिक फेलियर नहीं

0
NEET PG

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नीट यूजी (NEET UG) मामले पर फैसला सुना दिया है। 5 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) विवादों के साये में है। नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) से शुरू हुआ मामला नकल और रिजल्ट में हेरा-फेरी जैसे आरोपों से भी घिर गया था। SC ने पेपर लीक, गलत प्रश्नपत्र के वितरण और भौतिकी के एक प्रश्न के गलत विकल्प के लिए अंक देने के मामले में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) की ढुलमुल नीति की आलोचना की।

सरकार द्वारा गठित समिति के कार्यक्षेत्र पर सीजेआई ने कहा है कि इसमें मूल्यांकन समिति शामिल होगी। ⁠मानक संचालन प्रक्रिया में बदलवा किया जाएगा। ⁠परीक्षा केंद्र आवंटित करने की प्रक्रिया की समीक्षा करना अनिवार्य होगा। ⁠पहचान जांच बढ़ाने की प्रक्रिया पर जोर देना चाहिए। ⁠परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी (CCTV) निगरानी सुनिश्चित करनी होगी। नीट यूजी प्रश्नपत्रों में हेराफेरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए लॉजिस्टिक को सुरक्षित करना होगा।

कमेटी एक मजबूत शिकायत निवारण तंत्र की सिफारिश करेगी : CJI 

सीजेआई (CJI) ने कहा कि कमेटी डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल की सिफारिश करेगी ताकि सभी संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहे और लीक से भी बचा जा सके। इलेक्ट्रॉनिक फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड किए जाएंगे। साइबर सुरक्षा को ऑडिट करना भी जरूरी है। साइबर सुरक्षा उपायों के नवीनतम रुझानों का पालन किया जाना चाहिए। नीति और हितधारक जुड़ाव का ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि जो भी परेशानियां हों, उन्हें संभालने में NTA सक्षम हो। दिव्यांगों के लिए प्रवेश में बाधा कम करने के लिए उपायों की सिफारिश करें ताकि समानता हो।

NEET UG पेपर को भेजने के लिए हो नई व्यवस्था

सीजेआई (CJI)  ने नीट यूजी पर फैसला सुनाते हुए कहा कि पेपर को खुले ई-रिक्शा के बजाय रियल टाइम इलेक्ट्रॉनिक लॉक सिस्टम (Real Time Electronic Lock System) के साथ बंद वाहन में भेजे जाने की व्यवस्था पर विचार किया जाना चाहिए। कमेटी छात्रों की मेंटल हेल्थ से जुड़े कार्यक्रमों के लिए योजनाओं की सिफारिश करेगी। एनटीए (NTA) सदस्यों, परीक्षकों, कर्मचारियों आदि के प्रशिक्षण की व्यवहार्यता पर विचार करेगी ताकि सभी परीक्षा की अखंडता को अच्छी तरह से संभालने के लिए सुसज्जित हों।

सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 पर क्या फैसला सुनाया?

1- एग्जाम देने वाले कैंडिडेट की पहचान सुनिश्चित करना।

2- नीट यूजी पेपर लीक को रोकने के लिए स्टोरेज के लिए SOP तैयार करना।

3- अगर किसी की शिकायत का निवारण SC के फैसले से हुआ है तो वो HC जा सकता है।

4- हमारा निष्कर्ष है कि पेपर लीक systematic नहीं है।

5- पेपर लीक व्यापक स्तर पर नहीं हुआ है।

6- NTA को आगे के लिए ध्यान रखते हुए इस इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए।

7- हम NEET यूजी री एग्जाम की मांग को खारिज कर रहे हैं।

‘… प्रतिष्‍ठा तो मुझे मठ में भी मिल जाती है’, विधानसभा में बोले CM योगी

0
CM Yogi
CM Yogi

लखनऊ। योगी जी (CM Yogi)  एक बार फिर अपने चिरपरिचित वाले अंदाज में नजर आए हैं। उनका यह आक्रामक अंदाज लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यूपी विधानसभा में नजर आया है। दरअसल, अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक साथ सपा और पार्टी के भीतर के विरोधियों को सीधा संदेश दिया।

अपने भाषण के दौरान योगी (CM Yogi)  ने कहा कि मैं यहां पर कोई नौकरी करने नहीं आया हूं और न ही प्रतिष्ठा पाने आया हूं। यह सब मुझे मठ में ही मिल जाता। उन्होंने आगे कहा कि मेरे शासन में जो करेगा, वो भुगतेगा। उन्‍होंने लखनऊ के गोमती नगर वाली घटना को लेकर भी बयान दिया और कहा कि जो भी आरोपी हैं, उन पर अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई होगी।

 मेरे शासन में जो करेगा, वो भुगतेगा

अपने भाषण के दौरान योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि मैं यहां पर कोई नौकरी करने नहीं आया हूं और न ही प्रतिष्ठा पाने आया हूं। यह सब मुझे मठ में ही मिल जाता। उन्होंने आगे कहा कि मेरे शासन में जो करेगा, वो भुगतेगा। लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेखी। हमारी सरकार में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई होगी। योगी ने अपने भाषण में गोमती नगर में छेड़छाड़ और अयोध्या रेप केस की घटना का जिक्र किया।

दोनों पर कार्रवाई होगी

गोमती नगर में राहगीरों पर बारिश का पानी उछालने वाली घटना पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक जो दो अपराधी पकड़े गए हैं, उन पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई होगी। बता दें कि गोमती नगर वाली घटना में आरोपी पवन यादव, अरबाज खान समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

‘चिंता मत करो, इनके लिए तैयारी की जा रही है…’, गोमतीनगर की घटना पर बोले सीएम योगी

बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में बुधवार को बारिश के दौरान एक महिला के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। इसका वीडियो आने के बाद से ही सरकार निशाने पर थी। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अयोध्‍या रेप केस का जिक्र

सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या रेप केस का भी जिक्र जरूरी है। अयोध्या में एक मोमीन खान नामक व्यक्ति ने 12 वर्षीय नाबालिग से रेप किया। आरोपी समाजवादी पार्टी का सदस्य है और सांसद की टीम में काम करता है। सपा उस आरोपी पर अब तक कार्रवाई नहीं की है। विधानसभा में योगी ने कहा कि मैं किसी की नौकरी करने नहीं आया हू्ं और न ही मुझे प्रतिष्ठा चाहिए। प्रतिष्ठा मुझे मठ से भी मिल जाती है, लेकिन मैं मुख्यमंत्री बना हूं और जो गलत करेगा, वो भुगतेगा।