यूथ इंडिया संवाददाता
कंपिल। बाढ़ के पानी के कारण 7 गांव में बिजली आपूर्ति न होने से उपभोक्ताओं परेशान है। 3 दिन से इन गांव में आपूर्ति ठप है। ग्रामीण अँधेरे मे रात जाग कर काट रहे है। बिजली चलित उपकरण बंद है। ग्रामीणों ने रात मे बिजली आपूर्ति चालू करवाने की मांग की है।
विद्युत उपकेंद्र से रुदायन ग्रामीण, रुदायन नलकूप, धर्मपुर ग्रामीण, धर्मपुर नलकूप सहित चार फीडरो से कस्बा सहित 150 गावो को बिजली आपूर्ति की जाती है। बाढ़ के चलते धर्मपुर फीडर से जुड़े गांव इकलहरा, बिहारीपुर, शाहपुर,गंगपुर, शेखपुर, ठकुरी नगला,हुशंगा समेत 7 गावो की बिजली आपूर्ति काट दी गयी है। जिससे ग्रामीणों को रात भी अँधेरे मे काटनी पड़ रही है। अँधेरी रात मे जहरीले कीड़ो को काटने का खतरा बना हुआ है। उमस भरी गर्मी मे रात मे भी सुकून की नींद नहीं ले पा रहे है। रात अँधेरे मे जाग कर काटनी पड़ रही है।मोबाइल बंद होने से परिजनों व रिस्तेदारो से संपर्क टूट गया है। जिससे उन्हे परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया की अब खेतो मे भरा बाढ़ का पानी गंगा मे लौट गया है। लेकिन फिर भी बिजली विभाग ने आपूर्ति रात मे भी शुरू नहीं की है। उन्होंने आपूर्ति चालू कराने की मांग की है। जेई अजय कुमार ने बताया बाढ़ के चलते 7 गावो की आपूर्ति बंद कर दी गयी है। पानी कम होते ही आपूर्ति चालू करा दी जाएगी।
बाढ़ के पानी के कारण 3 दिन से बिजली ठप
नगला गोदाम व सुल्तानपुर को जोडने वाली पुलिया टूटी
यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। नगला गोदाम व सुल्तानपुर को जोडने वाली पुलिया टूट गई है। इसको लेकर किसानों ने विरोध दर्ज किया है और कहा कि दस दिन पहले ही निर्माण हुआ है। किसानों ने कई समस्याओं को लेकर तहसील में प्रशासन को ज्ञापन सौपा।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होने मुख्यमंत्री को संबोधित एक नौ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा, जिसमें उन्होने कहा कि ब्लाक शमसाबाद की पांच ग्राम पंचायतो को पड़ोसी जनपद में जोडऩे की प्रक्रिया चल रही है। इन ग्राम पंचायतों को जिले में ही रहने दिया जाए। उनका कहना कि सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का प्रावधान है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में 2 से 4 घंटे बिजली ही मिल पा रही है। जिसके कारण समय से सिंचाई न होने पर उनकी फसले बर्बाद हो रही है। सीएचसी शमसाबाद में दंत बिभाग में तैनात डॉक्टर कई महीनों से नही आ रहे लेकिन उनकी उपस्थिति लगातार दर्ज हो रही है। सीएचसी शमसाबाद के लैब टैक्नीशियन को सीएचसी नबाबगंज में ट्रांसफर हो गया लेकिन सीएचसी अधीक्षक ने अभी तक रिलीव नहीं किया है। ग्राम पंचायत कक्योली में ग्रामीण जानवरों को सडक़ो पर बांधते है जिससे आवागमन में काफी दिक्कत होती है गलियों व नालियों की साफ सफाई कराई जाए। बाढग्रस्त इलाके में पशु विभाग की ओर से जानवरों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाए। नगला गोदाम व सुल्तानपुर को जोडने वाली पुलिया का निर्माण 10 दिन पहले हुआ था। पुलिया टूट गई है। आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कायमगंज नपा का पानी लालबाग मार्ग से होता हुआ कुंडा तक जाता है। जिसके कारण गंदे पानी के करण फसले प्रभावित हो रही है। ज्ञापन के दौरान दीपू राठौर, धर्मेंद्र, ज्ञानेश राजपूत, अंकित गंगवार, अजीत कुमार, कुवरपाल गौतम, असफर अहमद, उपेंद्र सिंह, राजकुमार, अरजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
केवीपी स्कूल में फर्श धंसने का मामला : कन्या विद्या पीठ की कक्षाएं रामनारायन डिग्री कालेज में शुरू हुई
यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। दो दिन पहले कन्या विद्या पीठ में फर्श धसने पर प्रशासन ने स्कूल बंद करा दिया था। इसको लेकर केवीपी स्कूल की कक्षाएं रामनारायन डिग्री कालेज में शुरू हुई। तीसरी मंजिल पर तीन कक्षाओं में 181 छात्राए पहले दिन पहुंची। ऊपरी मंजिल पर होने के कारण पानी व लघुशंका के लिए छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ी।
शनिवार को नगर के लोहाई बाजार स्थित कन्या विद्या पीठ में फर्श धंस गई थी जिसमें छात्राए बाल बाल बच गई थी। इसके बाद प्रशासन ने बिल्डिंग की हालत को देखते हुए स्कूल बंद करा दिया था। छात्राओं की कक्षाओं को लेकर एसडीएम, डीआईओएस, प्रबंधक समिति व प्रधानाचार्य के बीच वार्ता के बाद रामनारायण महिला डिग्री कालेज में कक्षाए संचालित करने के लिए सहमति बनी थी। मंगलवार को पटवनगली रोड स्थित टंकी के पास रामनारायन डिग्री कालेज की तीसरी मंजिल पर तीन कक्षों में कन्या विद्या पीठ की छात्राओं की कक्षाएं संचालित की गई। हालाकि स्कूल में एक हजार से अधिक छात्राए पंजीकृत है। पहले दिन वहां एक कक्ष में कक्षा 6,7,8 की छात्राओं को बैठाया गया। जिनकी कुल संख्या 40 रही। जबकि दूसरे कक्ष में 9 व 10 कक्षाएं लगाई गई जिसमें कक्षा 9 में 43 व 10 में 40 छात्राएं उपस्थित रही। जबकि तीसरे कक्ष में कक्षा 11 व 12 की छात्राओ को बैठाया गया जिसमे कला व विज्ञान वर्ग की कुल 58 छात्राए उपस्थित रही। कक्षाएं तो शुरू हो गई है लेकिन पहले दिन ही छात्राए पानी व लघुशंका को लेकर परेशान रही। उन्हें नीचे बिल्डिंग में आना पड़ा था। इससे उन्हे काफी दिक्कत हुई। इस संबंध में प्रधानाचार्य विश्वमोहिनी पांडेय ने बताया कि पहले दिन कक्षाएं लगाई गई है। चार कक्ष मिले। नीचे हिस्से में प्रबंधक समिति से दो कक्ष की और मांग की गई है। धीरे धीरे व्यवस्था की जा रही है।
पीडब्लूडी टीम ने की जांच
कायमगंज। कन्या विद्या पीठ में फर्श धसने की जानकारी पर जिला मुख्यालय से पीडब्लूडी की टीम पहुंची। जहां उसने जांच की। प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्हे जानकारी मिली थी कि पीडब्लूडी के जेई एई आए थे लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हुआ है।
पुत्र ने पिता का होठ चबाया, हालत गंभीर
यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। कंपिल के हकीकतपुर गांव निवासी एक पुत्र ने पिता का होठ चबा डाला। इससे उसकी हालत गंभीर है। गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
कंपिल क्षेत्र के गांव हकीकतपुर निवासी राजेंद्र को परिजन घायलावस्था में सीएचसी लाए। जहां उसका इलाज किया गया। इलाज के दौरान घायल के नाती प्रशांत ने बताया कि उसके चाचा विवाद कर रहे थे। जब उसके बाबा ने विरोध किया तो चाचा ने दातों से बाबा का होठ चबा डाला। इससे वह घायल हो गए। उसने बताया कि पुलिस को तहरीर दी है।
नगर में धूमधाम से निकली महाकाल की पालकी यात्रा
यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। नगर में धूमधाम से महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा में भक्त जमकर झूमे। पुष्पवर्षा हुई। अघोरी व भगवान शंकर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
नगर के शिवाला भवन मंदिर से महाकाल की पालकी यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया गया। भगवान के स्वरूप को पालकी में विराजमान कर ढोल नगाड़े के साथ यात्रा गंगादरवाजा, चैराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, काजमखां, तहसील रोड, पुलगालिब तिराहा, छपट्टी, चिलांका, पटवनगली, भूसा मंडी चैराहा होते हुए शिवाला भवन में जाकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान अघोरी की झांकी लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रही। वही नृत्य करते हुए भगवान शंकर की झांकी को देख लोग वाह वाह कर उठे। भगवान शंकर के बज रहे भजनों पर भक्त जमकर झूमे। पुष्पवर्षा हुई। भक्त भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए उत्साह में दिखे। नगर में भक्ती की गंगा बही। इस मौके पर पंडित गौरव मिश्र, केशव कौशल, शशोंक दुबे, राजन, शीर्ष रस्तोगी, यश रस्तोगी, अशोक, शुभ, उज्जवल, करन, दीपक दुबे, श्रवण कौशल, दीपक वर्मा, मोनू वर्मा, हिमांशू, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
बाढ़ पीडि़तों को प्रशासन ने राहत सामग्री की वितरण, ग्रामीणों के चेहरे खिले
यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। जिले में आई बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट बना हुआ है। जिसको लेकर जिले के सभी अधिकारी लगातार बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।
मंगलवार को उपजिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह के द्वारा रामपुर जोगराजपुर में 165 पैकेट राहत किट वितरण की गई जिसमें बाढ़ पीडि़तों को तिरपाल, आलू, चावल,आटा, मसाले,दाल, व अन्य खाद्य सामग्री वितरण की गई जिससे बाढ़ पीडि़तों के चेहरे खिले नजर आए तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने कंचनपुर जगतपुर सबलपुर में 110 पैकेट राहत सामग्री वितरण कर कहा बाढ़ पीडि़तों की हर संभव मदद की जाएगी।
नगरिया जवाहर में नायब तहसीलदार अभिषेक यादव की अगुवाई में 378 बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री किट वितरण की गई और कहां की कोई समस्या हो फोन पर जानकारी दें मौके पर पहुंच कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा मौके पर लेखपाल कानूनगो,ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि कंट्रोल रूम वार्ड सरणालय वार्ड चौकी अलर्ट कर दी गई है किसी को कोई समस्या हो तत्काल सूचना दें।







