यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि बार और न्याय मंदिर की दो आंखें हैं। न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग से हुए झूठे मुकदमे की सच्चाई सामने लाने के लिए कोर्ट ने झूठे मामले में फंसाकर सरकारी व निजी धन की बंदरबांट करने वाले गैंग पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
इलाहाबादहाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह आरोपियों की सूची बनाकर कार्यवाही करे। झूठे मुकदमे दर्ज कराकर पीडि़ताओं को मिलने वाले धन का बंटवारा करने वाले गैंग के सदस्यों को चिन्हित किया जाए। मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाए।
प्रयागराज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने याचिका दायर कर न्यायालय मंदिर के पास स्थित अवैध निर्माण को हटाने का अनुरोध किया। याचिका में कहा गया कि मंदिर के निकट बने अवैध निर्माण से न्यायालय के परिसर में अव्यवस्था फैल रही है और सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए निर्माण हटाने का आदेश दिया।
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान बनाए रखे।
इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिनों के भीतर निर्धारित की गई है और कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लिया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
एससी-एसटी एक्ट के झूठे मामले में फंसाने वाले गैंग पर चलेगा केस
इनायतनगर के बाद अब सुल्तनापुर में काटे गए हरे दर्जनों पेड़
यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। सुल्तानपुर गांव में आम के बाग में करीब एक दर्जन से अधिक हरे पेड़ रात के अंधेरे में काट लिए गए। इसकी जड़े गवाह है। इनायतनगर में हरे पेड़ों के कटान के बाद एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। वन विभाग आंखे मूंदेे है और जुर्माने की कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लेता है। मामला वन विभाग के रेंजर तक पहुंचने पर जांच के निर्देश दिए गए है।
कायमगंज, शमसाबाद क्षेत्र में हरे पेड़ों का कटान पिछले माह से बेहद बढ ग़ई है। बरसात के मौसम में जहां शासन पौधरोपित के लिए युद्वस्तर पर लगा है लेकिन लकड़ी माफिया हरियाली को उजाडऩे से बाज नहीं आ रहे है। अभी हाल ही में भीषण गर्मी से सभी को पौधरोपण की याद आई थी। तापमान से आमजन मानस का बुरा हाल हो गया है। हाल यह था सुबह से ही तापमान अभी चरम सीमा पर था। हीट स्ट्रोक के मामले बढऩे लगे थे। दो दिन पहले इनायतनगर में चार बाग में करीब एक दर्जन से अधिक पेड़ काटे गए थे। मामला वन विभाग के संज्ञान में होने के बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं की गई और लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने अबकी बार शमसाबाद के सुल्तनापुर में एक बाग में रात के अंधेरे में एक दर्जन से अधिक पेड़ काट लिए। इसकी जड़े व अधकटे पेड़ गवाह है। ग्रामीण भी दबी जुवान से बताते है रातभर शोर हुआ। बार बार टैऊक्टर ट्रालियां लकड़ी भर कर निकली लेकिन रातभर लकड़ी कटती रही और वन विभाग सोता रहा। उसने कोई भनक नहीं लगी। वन विभाग मामूली जुर्माना लगाकर पल्ला झाड़ लेता है। इनायतनगर के बाद दूसरा मामला सुल्तनापुर का सामने आने पर मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा है। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर राजेश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेेगे।
ट्रक चालकों का तमिलनाडु में होगा प्रशिक्षण, प्रशिक्षण, भोजन व निवास नि:शुल्क
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक द्वारा सूचित किया गया है कि लाजिस्टिक सेक्टर में उभरती हुई संभावनाओं और वृद्धि के दृष्टिगत भारी वाहन चालकों के लिए तमिलनाडु के नमक्कल ट्रांसपोर्ट कैरियर ट्रेनिंग अकादमी में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ओवर डाइमेंशनल कार्गो के चालन के लिए योग्य चालकों को प्रशिक्षित करना है।प्रशिक्षण की आबादी10 दिन,प्रशिक्षण, भोजन और निवास का सारा खर्च उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा वहन किया जाएगा।
-प्रशिक्षण के उपरांत 01 वर्ष तक सेवायोजन (इम्प्लायमेन्ट) का प्रस्ताव
1. भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेन्स।
2. लगातार 2 वर्ष का भारी वाहन चलाने का अनुभव।
3. 40 फीट लम्बे वाहन चलाने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव।इच्छुक वाहन चालक अपने वैध ड्राइविंग लाइसेन्स (टीवीटी इन्डोर्समेन्ट), आधार कार्ड और अनुभव प्रमाण-पत्र के साथ दो दिन के अंदर एआरटीओ कार्यालय फर्रुखाबाद में उपस्थित होकर प्रपत्र जमा कर सकते हैं।
यह पहल लाजिस्टिक सेक्टर में विकास और रोजगार के नए अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है, जिससे भारी वाहन चालकों को नए कौशल प्राप्त करने और अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
फायरिंग और मारपीट में ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव राजा नगला रमपुरा में फायरिंग और युवक की पिटाई के मामले में हिस्ट्री शीटर ग्राम प्रधान हनी यादव, उसके भाई सनी यादव, अर्पित यादव, अनमोल यादव, दुर्विजय सिंह यादव और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विक्रम सिंह, निवासी राजा नगला रमपुरा, ने फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि गांव के प्रधान हनी यादव और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट और फायरिंग की। विक्रम सिंह का आरोप है कि सनी यादव ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से अनमोल यादव ने तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन गोली विक्रम के सिर के ऊपर से निकल गई। इसके बाद सनी यादव ने विक्रम की बाइक की चाबी निकाल ली और सभी आरोपियों ने मिलकर बेल्टों से विक्रम की पिटाई की।
प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह ने बताया कि विक्रम सिंह की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
ज्यामितीय लिपि के अनुसंधान पर विजय कुशवाहा को मिली मानद डॉक्टरेट उपाधि
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार एवं एक्सप्लोरर विजय कुशवाहा को एशियन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से उनके चालीस साल के अनुसंधान के परिणामस्वरूप विकसित ज्यामितीय लिपि और ज्यामितीय अंकों पर मानद डॉक्टरेट उपाधि प्रदान की गई है।
हमारे संवाददाता ने जब विजय कुशवाहा से उनके आवास पर संपर्क किया तो उन्होंने इस सम्मान की पुष्टि की। विजय कुशवाहा ने बताया कि वे सरकारी नाइंसाफियों के शिकार रहे हैं और प्राइवेट नौकरी करते हुए अपने परिवार का पालन-पोषण किया। अगस्त 2012 में हुए पक्षाघात के कारण उनकी प्राइवेट नौकरी भी छूट गई, जिसके बाद वे हिंदी साहित्य की सेवा में जुट गए। बीमारी की कैद में रहते हुए उन्होंने साहित्यिक लेखन को अपना सहारा बनाया और अब तक उनकी पच्चीस से अधिक साहित्यिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
साल 2023 में विजय कुशवाहा ने अपने चालीस साल के अनुसंधान से दुनिया की पहली ज्यामितीय लिपि और ज्यामितीय अंकों को विकसित करने में सफलता पाई, जिसके लिए वे दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी धारण कर चुके हैं। अब उन्हें मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया है और लोग उन्हें अब डॉ. राधेश्याम कुशवाहा विजय के नाम से जानेंगे।
विजय कुशवाहा के इस उपलब्धि पर उनके तमाम मित्रों और रिश्तेदारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
भारत को बड़ा झटका, फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित
पेरिस ओलंपिक 2024 के 12वें दिन भारत को विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) से गोल्ड मेडल (Gold Medal) की उम्मीदें थीं, लेकिन अब फाइनल मैच पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उनका वजन ज्यादा होने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक भारतीय कोच कहा, ‘आज सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’ वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ ने भी विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की पुष्टि की है। भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट की अयोग्यता की खबर साझा कर रहा है।’
भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने आगे कहा कि रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका (Vinesh Phogat) वजन कुछ ग्राम 50 किलोग्राम से अधिक हो गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। यह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।’
बता दें कि विनेश (Vinesh Phogat) ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला रेसलर बनी थीं। लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं।




