यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत नगला सूदन में प्रधान नन्हे लाल की कैंसर से मृत्यु हो जाने के उपरांत उपचुनाव करवाया गया। सुबह 8 बजे ब्लॉक मोहम्मदाबाद में मतदान पेटी खोली गई, जिसमें कुल 509 वोट पड़े थे।
प्रदीप कुमार वर्मा, जिनका चुनाव चिन्ह अनाज ओस्ता हुआ किसान था, को 278 वोट मिले और वह विजयी घोषित हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीकांत, जिनका चुनाव चिन्ह इमली था, को 181 वोट मिले। तीसरे प्रत्याशी सुभाष चंद्र को कन्नी चुनाव चिन्ह पर 4 वोट मिले। कुल 45 मत खराब पाए गए।
जीते हुए प्रत्याशी प्रदीप कुमार वर्मा ने ब्लाक में मिठाई बांटकर अपने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी फोर्स के साथ ब्लाक पर मौजूद रहे। आरओ महेंद्र सिंह और एसडीएम (अंडर ट्रेनिंग) नीतीश जी तथा बीडीओ की मौजूदगी में गिनती पूर्ण करवाई गई।
उपचुनाव में प्रदीप कुमार वर्मा 278 वोट पाकर विजय घोषित
डग्गेमार बस पकड़ी गई, रोडवेज बस अड्डे में सीज
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह के निर्देशन में अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध अभियान जारी है। इसी कड़ी में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, फर्रुखाबाद राजेश कुमार की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए एक बस को पकड़ा।
यह बस जयपुर से फर्रुखाबाद और हरदोई की सवारियां ले जा रही थी। चेकिंग के दौरान बस में निश्चित सीट क्षमता से अधिक सीटें पाई गईं। टीम ने बस को उत्तर प्रदेश रोडवेज के बस अड्डे पर सीज कर दिया और उस पर 45,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
इसी टीम ने कल भी जयपुर से सवारी लाने वाली एक अन्य बस को सीज किया था और उस पर ?30,000 का जुर्माना लगाया गया था। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
प्रसूता, नवजात को लेकर तीमारदारों का सीएचसी क्वाटर से निकलते वीडियो वायरल
यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज।
सीएचसी के पीछे क्वाटर की तरफ प्रसूता, नवजात व तीमारदारों का दीवार के सहारे निकलते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आशा दिख रही है। इससे स्वास्थ विभाग में हडकंप मच गया। वायरल वीडियों के लेकर स्वास्थ विभाग जांच करेगा।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पीछे स्वास्थ कर्मियों के आवास बने है। मुख्य रोड की तरफ सीएचसी की बाउन्ड्री का कुछ हिस्सा टूटा है। उसी दीवार से निकल कर प्रसूता, उसके तीमारदार नवजात बच्चे को ले जाने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीमारदार नवजात बच्चे गोद में लिए है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो इसको लेकर चर्चाए शुरू हो गई। वायरल वीडियों में एक आशा बहु भी स्वास्थ कर्मियों के एक क्वाटर की तरफ निकल उसी प्रसूता महिला को वाहन में बैठाती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहे है आखिरकार स्वास्थ कर्मियों के क्वाटर के पीछे प्रसूता व उसके तीमारदार का वहां क्या कार्य है। महिला वार्ड तो दूसरी तरफ है। ऐसे में सीएचसी के पीछे क्वाटर में प्रसव कराने का मामला फिर चर्चा में आ गया है। आखिरकार यह स्वास्थ कर्मी कौन यह जांच का विषय है। आपका अपना दैनिक यूथ इंडिया अखवार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वह वीडियों स्वास्थ विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गया है। यह वीडियों का कब का है। यह जांच का विषय है। अब देखना होगा कि स्वास्थ विभाग इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करता है। इस संबंध में अधीक्षक डा. शोभित कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि वीडियो मिला है। जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
गाली देने का किया विरोध, 4 हमलावरों ने 5 को पीटा
यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। ललई गांव में गाली देने का ग्रामीण ने विरोध किया तो 4 हमलावरों ने उसे व उसके परिवार के चार लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव ललई निवासी प्रशांत ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकद्में में कहा है 5 अगस्त की शाम 6 बजे उसके चाचा दलजीत शराब पीकर उसे व उसके परिजनों के साथ गाली गलौज कर रहे थे। इसका उसने विरोध किया तो दलजीत व उसकी पत्नी आशा देवी, उसकी पुत्री सलोनी व राखी उसके घर आ गए और लाठी डंडो से पीटने लगे। चीखपुकार की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई विकास, मां श्यामा, बाबा लाल सिंह मौके पर पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी ईट पत्थर मार कर घायल कर दिया।
फिर मगरमच्छ ने गाय पर बोला हमला, दहशत मे ग्रामीण
यूथ इंडिया संवाददाता
कंपिल। एक सप्ताह पूर्व ग्रामीण की गौवंश को निगलने के बाद सोता नाला मे पानी पीने गयी गौवंश पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने पानी मे लाठिया फटकार कर गौवंश को बचाया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकडऩे के लिए वन विभाग से गुहार लगायी है।
क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी रामकिशन पुजारी और गांव मधवापुर निवासी ओमपाल सिंह गांव के ही सोता नाला के पास मवेशी चरा रहे थे। रामनरेश पुजारी की गाय सोता नाला मे पानी पीने चली गयी। वहा पहले से मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया।
लेकिन ग्रामीणों के पानी मे लाठिया फटकाने के बाद वह गाय को छोड़ कर गहरे पानी मे चला गया। ग्रामीणों ने बताया मगरमच्छ ने एक सप्ताह पूर्व बिहारीपुर निवासी सुनील यादव की गाय को भी निगल गया था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम भी उसे बिना पकड़े वेरंग लौट गयी थी।
देवर ने भाभी के ऊपर फेंकी गर्म चाय, झुलसी
यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। गांव उलियापुर में देवर ने भाभी के ऊपर गर्म चाय का भगौंना फेंका दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने उसका इलाज व मेडिकल परीक्षण सीएचसी में कराया।
बुधवार को नगर से सटे उलियापुर निवासी सुमन को पुलिस घायलावस्था में इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लेकर आई। जहां इलाज के दौरान उसके पति रजनेश कश्यप ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी चाय बना रही थी। तभी उसका छोटा भाई वहां पर आया और पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित भाई ने आपा खो दिया और गर्म चाय का भगौना उसकी पत्नी के ऊपर फेंक दिया।
जिसमें वह गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों ने बताया कि पहले भी आरोपित अपनी भाभी के सिर पर ईंट मारकर घायल कर चुका है। इधर डाक्टर सुमन को प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।





