कायमगंज। जनपद कन्नौज के थाना छिवरामऊ के मोहल्ला काजी हर निवासी भोले ने संदिग्ध हालात में कीटनाशक पदार्थ पी लिया। परिजन सीएचसी लाए। जहां गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वक्फ बिल पर जेपीसी में होंगे ये 31 सदस्य, ये मुस्लिम नेता भी होंगे शामिल
नई दिल्ली। संसदीय कार्य और अल्पसंख्य मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बिल 2024 (Waqf Bill) पेश किया था। उसके बाद लोकसभा में इसको भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।
कांग्रेस और सपा ने कहा था कि यह बिल सरकार अपने समर्थकों को खुश करने के लिए लेकर आई है। यह मुस्लिम विरोधी है। विपक्ष की आपत्ति और भारी विरोध के बीच ये बिल (Waqf Bill) लोकसभा में बिना किसी चर्चा के संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) को भेज दिया गया था।
स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि जल्द ही इसे लेकर जेपीसी बनाएंगे। अब इसे लेकर जेपीसी के 21 सदस्यों के नाम सामने आ गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में जेपीसी के 21 सदस्यों के नाम बताए। किरेन रिजिजू ने कहा कि 31 सदस्यों वाली इस जेपीसी में 21 सदस्य लोकसभा और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे।
वक्फ बिल (Waqf Bill) पर लोकसभा से जेपीसी में होंगे ये सदस्य
1- जगदंबिका पाल
2- निशिकांत दुबे
3- तेजस्वी सूर्या
4- अपराजिता सारंगी
5- संजय जायसवाल
6- दिलीप सैकिया
7- अभिजीत गंगोपाध्याय
8- श्रीमती डीके अरोड़ा
9- गौरव गोगोई
10- इमरान मसूद
11- मोहम्मद जावेद
12- मौलाना मोहिबुल्ला
13- कल्याण बनर्जी
14- ए राजा
15- एलएस देवरायुलु
16- दिनेश्वर कामायत
17- अरविंत सावंत
18- सुरेश गोपीनाथ
19- नरेश गणपत मास्के
20- अरुण भारती
21- असदुद्दीन ओवैसी
घाटमपुर थाने में तैनात चार दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड
कानपुर। घाटमपुर थाने में तैनात चार दरोगा समेत आठ पुलिस कर्मचारियों (Police) को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने गुरुवार देर रात सस्पेंड (Suspended) कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने शिकायत किया था कि 50 हजार रुपए घूस लेकर जमीन विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई की थी। शिकायत के बाद जांच में सभी आरोप सही पाए गए। जिसके बाद यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार सिंह बताया कि घाटमपुर के पतारा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद मामले में पुलिस जिस पक्ष के पास जमीन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे, उनकी ही तहरीर पर रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आठ बेगुनाह जमीन के मालिक ओमप्रकाश, उनके बेटे अजीत, सतीश, राहुल, पवन कुमार, निखिल कुशवाहा, परशुराम और संजीव कुशवाहा को जेल भेज दिया था।
जेल जाने के बाद मामले की शिकायत की गई और बताया कि पीड़ित परिवार के खिलाफ पुलिस ने गलत कार्रवाई की है। मामले की जांच के बाद इस मामले में उप निरीक्षक जयवीर सिंह, संकित तौगड, आशीष चौधरी, शिव शरण शर्मा के साथ सिपाही जितेन्द्र, कुबेर सिंह, पंकज सिंह और मुख्य आरक्षी प्रथम सिंह दोषी पाए गए। जिसे गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त सभी पुलिस कर्मचारियों को पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार रात सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिया है।
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 कांस्टेबल पदों (Constable Recruitment) पर भर्ती के लिए पुनः परीक्षा डेट जारी कर दी है। यह परीक्षा प्रदेश के 1174 केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी।
बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस संबंध में डेटशीट जारी कर दी गई है। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 81 केंद्र लखनऊ और 80 केंद्र वाराणसी में बनाए गए हैं। दो पाली में होने वाली परीक्षा की प्रत्येक पाली में करीब 5 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।
वेबसाइट के मुताबिक यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती (Constable Recruitment) परीक्षा 23,24,25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे
परीक्षा के लिए लिए अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। विभाग की ओर से जल्द ही आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर आपको जानकारी जुटानी होगी। एडमिट कार्ड साइट पर ही अपलोड होगा। आप इसे वेबसाइट से अपलोड कर सकेंगे।
गड्ढे में सडक़ या सडक़ में गड्ढा देख शर्मा रहे अधिकारी
यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के दावे चाहे करती हो लेकिन धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा सडक़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं उससे साफ जाहिर होता है कि विकास के दावे को जो आईना दिखाया जा रहा है वह कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है। अधिकारी कर्मचारी मोटी सैलरी लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने से पीछे रहते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य या तो हो नहीं पाते या फिर घटिया तरीके से कराए जाते हैं। अमैयापुर पश्चिमी जाने वाला संपर्क मार्ग पिछले दो वर्षों से पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर अधिकारियों के दरबार तक की गई। परंतु कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ। अब इस संपर्क मार्ग पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं और उन गड्ढे में पानी भरा हुआ है। बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते बीमार परेशान व्यक्ति इस मार्ग से नहीं निकल पाता और बुजुर्ग जब यहां से निकलते हैं तो या तो फिसल जाते हैं या फिर उधर से नहीं निकल नहीं पाते। इसी गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह शिवदत्त राजपूत सोबरन सिंह अनंत राम राकेश आदि ने बताया कि उन्होंने इस सडक़ के पुनर्निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का भी दरवाजा खटखटाया परंतु कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ। विकास की डुगडुगी पीट कर चुनाव में वोट हासिल करने वाले जनप्रतिनिधि भी अब ग्रामीणों की इस समस्या को नहीं सुनते। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के सहारे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने के सरकार के दावे खोखले नजर आते हैं। जिसके कारण आम जनता कठिनाइयों का सामना झेल रही है।
कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक; 4 की मौत
कन्नौज। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 34 पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। हाईवे पर खड़े एक ट्रक से दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। मरने वालों में 3 अमेठी के जबकि एक जौनपुर का था।
नेशनल हाईवे 34 पर गुरसहायगंज कोतवाली इलाके के जुनेदपुर कट के पास सुबह करीब 6 बजे एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेजी से आए दूसरे ट्रक की इस वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसे (Road Accident) में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक शख्स घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे (Road Accident) के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया। पुलिस के अनुसार मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शवों की शिनाख्त की गई।
लखनऊ में CMS की वैन पलटी, 6 स्टूडेंट घायल; 2 बच्चों की हालत गंभीर
मरने वालों में जौनपुर मछलीशहर निवासी विपिन कुमार, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा, शाहगढ़ अमेठी निवासी प्रशांत सिंह, अमेठी के ही जगदीशपुर निवासी संतोष कुमार शामिल हैं। वहीं हादसे में दूसरे ट्रक पर सवार जौनपुर का पवन कुमार घायल है। हादसा कैसे और किन हालात में हुआ पुलिस इसकी जानकारी कर रही है।







