13.1 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog

शीला क्रिएशन के पूर्वालोकन कला प्रस्तुति कार्यक्रम में सम्मलित हुए विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राज श्रीवास्तव

0

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क (Sardar Vallabhbhai Patel Park) निराला नगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रिय मात्र भूमि योजना के अंतर्गत जनपद उन्नाव में निर्माणाधीन शीला क्रिएशन (Sheela Creation) कला प्रशिक्षण केन्द्र की परियोजना पूर्वालोकन कला प्रस्तुति का आयोजन किया गया जिसमें फुट आर्टिस्ट शीला शर्मा व उनके पति सुधीर शर्मा के द्वारा निर्मित कला मूर्तियाँ प्रदर्शित की गईं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -घनश्याम दास अग्रवाल, लखनऊ महानगर- उपाध्यक्ष भाजपा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम में विशिष्ट- अतिथि डालीगंज, निराला नगर वार्ड की भाजपा पार्षद-अभिलाषा कटियार,व पार्षद प्रतिनिधि/ पूर्व, मंडल अध्यक्ष भाजपा सुदर्शन कटियार ,भाजपा पार्षद-ऐशबाग संदीप शर्मा,सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क के अध्यक्ष/ अधिवक्ता विष्णु गोपाल मिश्रा,अधिवक्ता शैलेन्द्र शर्मा अटल,भाजपा पूर्व, पार्षद- साकेत शर्मा,लखनऊ व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व लखनऊ व्यापार मंडल के युवा उपाध्यक्ष राज श्रीवास्तव ,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ-लखनऊ उत्तर विधानसभा- संयोजक /लखनऊ व्यापार मंडल के युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह (पुजारी बाबा), डालीगंज निराला नगर- वार्ड भाजपा के सेक्टर संयोजक/ लखनऊ व्यापार मंडल के युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे!

सोनभद्र में सड़क हादसा, कार और पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल

0

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में आज मुर्धवा-बिजपुर सड़क पर एक कार और पिकअप (car and pickup) की आमने-सामने की टक्कर में एक विवाहित जोड़े सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्वधरवा टोला के पास हुई। पुलिस के अनुसार, कार में सवार लोग रॉबर्ट्सगंज में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान बिजपुर के चेतवा निवासी संजय (60), सेवक मोड़ निवासी अखिलेश (65) और उनकी पत्नी हीरामानी (58) के रूप में हुई है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सेवक मोड़ निवासी कार चालक प्रभु (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में पिकअप चालक मुस्लिम (20) (बधोर निवासी) और पिकअप में सवार एक अन्य व्यक्ति गोविंद (35) (बभानी निवासी) भी शामिल हैं। दोनों को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में चार लोग सवार थे। एक व्यक्ति क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर फंसा हुआ था, और पुलिस तथा स्थानीय निवासियों को शव को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्टेशन हाउस ऑफिसर रामदर राम ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को दुधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय में मतदाता दिवस का आयोजन

0

फर्रुखाबाद: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (national voters day) के अवसर पर रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय (Major SD Singh University) भोजपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक नागरिक को मताधिकार का अधिकार संविधान ने दिया है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध होगी। मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी, लोकतांत्रिक व्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी। उन्होंने बीएलओ से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। यदि युवा अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो वे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को नहीं समझ पाएंगे। मतदान के माध्यम से ही यह तय होता है कि देश और समाज के लिए कैसी नीतियां बनेंगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि हर चुनाव में घर से निकलकर मतदान अवश्य करें, ताकि बेहतर जनप्रतिनिधि चुने जा सकें।

कार्यक्रम के दौरान स्वीप एवं एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहे।

मेला रामनगरिया में ट्रैक्टर चालकों को किया गया जागरूक, ओवरलोड व टैक्स बकाया में चार ट्रक सीज

0

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में मेला रामनगरिया (Ramnagariya Mela) क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली (tractor-trolley) की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा सघन जांच व जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने ट्रैक्टर चालकों को रोककर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

जांच के दौरान ट्रैक्टर चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई और उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, तेज गति से वाहन न चलाने, इंडिकेटर का प्रयोग करने तथा अन्य यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ले जाने वाले किसी भी ट्रैक्टर चालक द्वारा मद्यपान कर वाहन न चलाया जा रहा हो।

प्रवर्तन कार्रवाई के तहत एआरटीओ सुभाष राजपूत द्वारा एक ओवरलोड ट्रक को सीज करते हुए उस पर 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त टैक्स बकाया के अभियोग में तीन अन्य ट्रकों को भी सीज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की जांच और कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

तीन जानवर चोर गिरफ्तार, तमंचे व जानवर बरामद

0

फर्रुखाबाद: गत रात्रि में ग्राम खुम्मरपुर से बकरियों की चोरी एवं ग्राम नगला बैजू से भैंस की चोरी के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमे की विवेचना कै क्रम में पुलिस ने तीन चोरों को तमंचा व कारतूसों सहित गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पकड़े गए चोरों के पास से चुराए गए जानवर भी बरामद हुए हैं।

मुकदमे के खुलासे के लिए सक्रिय मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष अजब सिंह व पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम झौनी नगला के पास से घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों मुन्ना लाल, हरिश्चन्द्र एवं पप्पू उर्फ अनिल कुमार को चोरी के मवेशियों के साथ गिरफ्तार कर लिया ।जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त हरिश्चन्द्र एवं पप्पू के कब्जे से 1-1 अदद अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए।

अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और डराने-धमकाने हेतु अवैध असलाह रखते हैं। बरामद अवैध असलाह के संबंध में थाना मऊदरवाजा पर चोरी के साथ ही आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया और चालान कर दिया गया।

नशीला पदार्थ सुघाकर महिला को लूटने वाले गिरफ्तार,जेवर व नगदी बरामद

0

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पिपरगांव के पास महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर (drugging and robbing woman) उसे लूट लेने के मामले में मुकदमे की विवेचना करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों सहित बाल अपचारियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से₹15000 नगद सोने व चांदी की जरूरत बरामद हुए हैं। पकड़े गय आशिक और उसके साथी बाल अपचारियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए तय चोरियां करते हैं।

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने अपने ही गांव में सर्वेन्द्र के घर में घुसकर उसकी सो रही मां को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनके शरीर से सोने के टॉप्स, सोने की हाय (पत्ता) और चांदी की पायल चोरी कर ली थीं । चोरी किए गए इन जेवरों को उन्होंने मुरहास कन्हैया स्थित बालाजी ज्वैलर्स’ के मालिक रोहित वर्मा को बेच दिया था, जिसने इसके बदले उन्हें 18,000 रुपये नकद दिए थे।

इस राशि में से 3,000 रुपये उन्होंने खाने-पीने में खर्च कर दिए और शेष 15,000 रुपये टिल्लू भट्टा के पास ईंट की बाउंड्री के पास आपस में बराबर बांट लिए थे। पुलिस ने सुनार रोहित वर्मा को भी हिरासत में ले लिया।सुनार रोहित वर्मा ने भी स्वीकार किया कि उसने लालच में आकर इन लड़कों से चोरी के जेवर खरीदे थे। साक्ष्य छिपाने की नियत से उसने सोने के टॉप्स और हाय को गलाकर टिकिया का रूप दे दिया।