26 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

नवरात्रि के दूसरे दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़, मां ब्रह्मचारिणी का पूजन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नवरात्रि के दूसरे दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जय मां अंबे के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। दूसरे दिन मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी का पूजन किया गया।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में मां की प्रार्थना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में दिनभर मां की आरती व भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग मंदिर में दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
नगर के मेंन मार्केट स्थित शिव मंदिर में दुर्गा महोत्सव के आयोजन में पंडित अवनेश तिवारी ने बैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कराया। उसके बाद भक्तों ने मां दुर्गे की पूजा-अर्चना कर आरतियां उतारीं और प्रसाद वितरित किया गया।
गांव बरतल स्थित खेड़े वाली माता मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने मातारानी की आरतियां उतारी और पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। इस मौके पर अमन गुप्ता, गौरव गुप्ता, योगेंद्र सिंह बैस, अंकुश गुप्ता, सचिन गुप्ता, अनुज, अर्जुन ठाकुर, प्रशांत गुप्ता , सौरभ गुप्ता, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का पूजन करने से भक्तों को आध्यात्मिक शक्ति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। मंदिरों में भजन-कीर्तन और आरती का सिलसिला दिनभर चलता रहा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article