यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय लोधी लोधा महासभा के तत्वावधान में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड के दिवंगत भाई शशिकांत वर्मा की श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन प्रेमपुष्प गेस्ट हाउस, कमालगंज में किया गया।
इस सभा में लोधी समाज के गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत शशिकांत वर्मा के सरल और मृदुल स्वभाव की भूरि भूरि प्रशंसा की। सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महासभा के प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा, जिला अध्यक्ष महेशचन्द्र राजपूत, भाजपा जिला मंत्री डा. धर्मेन्द्र राजपूत, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामलड़ैते राजपूत, सेवानिवृत्त आयकर विभाग के जवाहर सिंह राजपूत, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आयोजित सभा में बेचेलाल वर्मा, अमर सिंह राजपूत, रामपाल महात्मा जी, प्रेमपाल राजपूत (एडवोकेट), अभिषेकानंद जी, शिवकुमार गोयल, प्रबल वर्मा, प्रतिवन सिंह वर्मा, सुभाष चन्द्र वर्मा, साकेत वर्मा, इंद्रेश राजपूत (प्रधान), अध्यापक राजेंद्र सिंह राजपूत, सतीश राजपूत, रामनरेश फौजी, डा. राम बरन राजपूत, प्रवीन वर्मा, जीतू सिंह वर्मा, सोबरन सिंह, सहित कई अन्य लोग भी शामिल हुए।