27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

नव नियुक्त सपा भोजपुर विधानसभा प्रभारी का जगह-जगह जोरदार स्वागत

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज, फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के भोजपुर विधानसभा प्रभारी के रूप में नियुक्त हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी का जिले की सीमा से लेकर पार्टी कार्यालय तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। श्री सिद्दीकी का जिले में आगमन होते ही खुदागंज बॉर्डर से उबरीखेड़ा, रजीपुर, नगर पंचायत कमालगंज, और फतेहगढ़ में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूलमालाओं से लादकर आतिशबाजी के बीच उनका स्वागत किया।
श्री सिद्दीकी को समाजवादी पार्टी द्वारा उनकी मेहनत और निष्ठा को देखते हुए भोजपुर विधानसभा प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
उन्होंने अपने भाषण में कहा, मेरा मुख्य उद्देश्य विधानसभा के सभी बूथों को मजबूत करना है। हम पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर 2027 में भाजपा का सफाया करेंगे। भाजपा ने पिछड़ों और दलितों के साथ जो अनदेखी की है, वह किसी से छिपी नहीं है। भाजपा के विधायक द्वारा दलितों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी ने उनकी असलियत उजागर कर दी है।
श्री सिद्दीकी के साथ इस दौरान सैकड़ों साइकिल समर्थक भी मौजूद थे, जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे। उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं का उत्साह और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा साफ झलक रही थी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article