धारदार हथियार और पत्थर से कूचकर की गई हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी
महोबा: Mahoba शहर कोतवाली क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव में मंगलवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार और पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या का मामला सामने आते ही गांव में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक जमानत पर जेल से बाहर आया था। हैरानी की बात यह है कि यह हत्या उसी जगह हुई जहां लगभग 9 साल पहले भी हत्या की घटना दर्ज थी। मृतक का शव खून से लथपथ पाया गया, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।