40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

पूर्व CM के खिलाफ शिकायत करना शख्स को पड़ा भारी, कोर्ट की सुनवाई से पहले हुई हत्या

Must read

हैदराबाद। तेलंगाना में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले शख्स की हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैराज कालेश्वरम प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे मेदीगड्डा बैराज के निर्माण में पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। यह आरोप 50 साल के एन. राजलिंगमूर्ति ने लगाया था, जो मामले की कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले मृत पाये गए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले को राजनीतिक ऐंगल देने से इनकार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एन. राजलिंगमूर्ति ने अदालत में अक्टूबर 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अदालत से मांग की थी कि केसीआर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके अलावा उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की थी। पूर्व सीएम केसीआर के भतीजे पर भी केस दर्ज करने की मांग हुई थी। जिसके बाद पूर्व सीएम ने टी. हरीश राव के साथ तेलंगाना हाई कोर्ट का रुख किया था।

उन्होंने मांग की थी कि सेशन जज की ओर से पारित आदेश को सस्पेंड किया जाए। इस मामले में निचली अदालत ने केसीआर नके खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया था। इसी के खिलाफ केसीआर ने हाई कोर्ट पहुंचे थे।

इस मामले में आज यानी गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, लेकिन शिकायतकर्ता एन. राजलिंगमूर्ति की एक दिन पहले यानी बुधवार को हत्या कर दी गयी। उनका शव जयशंकर भुपालपल्ली कस्बे में स्थित उनके घर में मिला। दावा किया जा रहा है कि राजलिंगमूर्ति की हत्या जमीन विवाद कारण हुई है।

पुलिस के अनुसार, राजलिंगमूर्ति बुधवार शाम मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, इस दौरान उनपर चाकू से हमला किया गया। यह घटना शाम करीब 7:30 बजे की बतायी जा रही है।

हमले के बाद राजलिंगमूर्ति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उन पर दो अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला किया था। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस अफसर ने कहा कि हमने हत्या का केस फाइल किया है। शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने इस हत्या की शुरुआती जांच के आधार पर किसी तरह के राजनीतिक ऐंगल से इनकार किया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article