यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, जहानगंज। क्षेत्र के गांव सिधौली में मूसलाधार बारिश के चलते एक गरीब परिवार का कच्चा मकान ढह गया। प्रदीप नामक व्यक्ति के इस आशियाने के गिरने के बाद उनके परिवार, जिसमें दो बेटियां, एक बेटा और दंपति शामिल हैं, ने मजबूरी में पन्नी के नीचे रात गुजारी।
लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में कई गरीब परिवारों के कच्चे मकान ध्वस्त हो गए हैं, जिससे उनका जीवन कठिनाइयों से भर गया है। प्रदीप के मकान के गिरने से घर में रखा अनाज, कपड़े और खाने-पीने की सामग्री भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई। आलोक तिवारी, जो उसी गांव के निवासी हैं, ने बताया कि प्रदीप का परिवार बेहद गरीब है और उनके पास कोई स्थायी आय का साधन नहीं है।
गांव के प्रधान और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।
सबसे राहत की बात यह रही कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। घर के मालिक प्रदीप ने अधिकारियों और ग्राम प्रधान से तत्काल राहत की मांग की है।