यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा, जितेंद्र सिंह यादव सिरौली को युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद द्वारा पुन: बहाल करते हुए राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद लिया गया, जिसके बाद से चले आ रहे विवाद का भी अंत हो गया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान जितेंद्र सिंह यादव को उनके ही गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने पद मुक्त करने की संस्तुति की थी, जिसे युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद के पास भेजा गया। इसके बाद जितेंद्र यादव को पद से मुक्त कर निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, पद मुक्त होने के बावजूद जितेंद्र यादव पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय बने रहे।
हाल ही में उन्होंने सपा के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य एवं जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद, अखिलेश यादव ने उन्हें अनुशासन में रहकर पार्टी में कार्य करने के निर्देश दिए, जिसके फलस्वरूप युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र जारी कर उन्हें पुन: बहाल किया।
जैसे ही यह खबर उनके समर्थकों को मिली, सैकड़ों की संख्या में लोग सिरौली स्थित उनके निवास स्थान पर बधाई देने पहुंच गए। जितेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने सदैव समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा से कार्य किया है, और अब पार्टी को और भी अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्वार्थी नेताओं ने उनके खिलाफ गलत जानकारी दी थी, लेकिन वह ऐसे नेताओं को भविष्य में बेनकाब करेंगे।
इस मौके पर समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाई। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि जिला संगठन के अनुरोध पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जितेंद्र यादव की पुन: बहाली की है।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, सौरभ कटियार समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव के उपरांत जितेंद्र सिंह यादव सिरौली की पुन: बहाली
