यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। थाना नवाबगंज पुलिस ने वृद्ध मेहंदी हसन हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए चार हत्यारों को नकदी और जेवरात सहित गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने घेराबंदी कर तनवीर उर्फ राजजी उर्फ सोपर पुत्र नियाजुद्दीन उर्फ बच्चन मियां निवासी बिलासपुर जनपद रामपुर, जाकिर शाह उर्फ जक्का पुत्र दिलशाद शाह निवासी आम्रपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद (हाल निवासी बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर), दिलशाद शाह पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सिरसोली मोहल्ला प्यासी थाना सिरसोली जनपद बरेली और ताज मोहम्मद उर्फ अनवर शाह पुत्र अच्छन खां निवासी भूरा मोहल्ला प्यासी सिरसोली थाना सिरसोली जनपद बरेली को गिरफ्तार किया।
थाना पुलिस ने इन अभियुक्तों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि 27 अगस्त को सल्लू पुत्र मेहंदी हसन निवासी ग्राम सिरसोली थाना नवाबगंज (हाल पता जनपद मैनपुरी) ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 26 अगस्त की रात मेरे पिता मेहंदी हसन की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नवाबगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि विरोध करने पर मेहंदी हसन की हत्या की गई और घर में रखे हुए जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। 24 अगस्त को घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने उक्त अभियुक्तों को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने बताया कि वे घूम-घूमकर मांगते खाते हैं और उसी दौरान गांव-गांव घुमकर रैकी करते थे। वे आमतौर पर गांव के बाहर एकांत में बने मकानों को निशाना बनाते और रात में चोरी करते थे।