37 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

अमेरिका के हवाई अड्डे पर टला बड़ा हादसा, दो विमान टकराने से बचे

Must read

लॉस एंजेलिस। दुनिया हाल ही में अजरबैजान (Azerbaijan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) में हुए दो बड़े विमान हादसों (Plane Accident) से उबरी भी नहीं है कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे (Los Angeles Airport) पर एक और बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बता दें कि हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकराने से बच गए और एटीसी (ATC) की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ सेकेंड की देरी सैंकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी।

गौरतलब है कि एक विमान में वॉशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम  भी सफर कर रही थी। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एफएए  ने बयान में कहा कि लाइम एयर फ्लाइट 563 लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर उतरी थी और जैसे ही वह रनवे को पार करने वाली थी, तभी बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा निजी विमान भी टेकऑफ कर रहा था। स्थिति ऐसी बनी कि दोनों विमान बेहद करीब आ गए।

हालात को देखते हुए एटीसी ने तुरंत की लाइम एयरलाइंस के विमान को तुरंत रुकने को कहा। इससे विमानों की टक्कर बच गई। जब निजी विमान ने उड़ान भर ली, उसके बाद दूसरे विमान को रनवे पर जाने की इजाजत दी गई।

यह घटना प्लेन-स्पॉटिंग लाइवस्ट्रीम पर कैद की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर टीम द्वारा की लाइम एयर फ्लाइट को ‘रुको, रुको, रुको’ कहने का ऑडियो भी रिकॉर्ड है। वहीं गोंजागा विश्वविद्यालय ने बयान में कहा, ‘विमान में सवार हमारी टीम के सदस्य स्थिति से अनभिज्ञ थे और हम आभारी हैं कि यह घटना बिना किसी को नुकसान पहुंचाए खत्म हो गई।’

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article