16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

महिला छात्रावासों और रैन बसेरों की सुरक्षा पर बैठक

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में शासकीय और गैर-शासकीय महिला छात्रावासों, वर्किंग वूमेन हॉस्टल, और महिला रैन बसेरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में महिला हॉस्टल, वर्किंग वूमेन हॉस्टल और महिला रैन बसेरों में 07 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला हॉस्टल और महिला रैन बसेरों में केवल महिला वार्डन ही नियुक्त की जाएगी और किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने अष्टमी, नवमी, और दशहरा के अवसर पर सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारियों को फुट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। यह बैठक महिला सुरक्षा के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है और यह सुनिश्चित करती है कि महिलाओं के लिए सुरक्षित और संरक्षित वातावरण उपलब्ध हो।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article