हाथरस। सादाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग के एक संविदा कर्मचारी को करंट (Electric Current) लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा उस समय हुआ जब लाइनमैन बिजली खंभे पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, मरम्मत कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से कर्मचारी खंभे पर उल्टा लटक गया और फिर नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जर्जर बिजली व्यवस्था के चलते इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।