नई दिल्ली। JNU छात्र संघ चुनाव 2024-25 में एक बार फिर लेफ्ट यानी ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन व डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन गठबंधन का दबदबा देखने को मिला है। उसने अध्यक्ष समेत कुल 3 प्रमुख पदों पर जीत हासिल की, जबकि वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक सीट पर जीत हासिल की।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन व डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन गठबंधन के उम्मीदवार नीतीश कुमार ने 1702 वोट के साथ अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि एबीवीपी की शिखा को 1430 वोट मिले। साथ ही डीएसएफ की मनीषा उपाध्यक्ष और मुन्तेहा फातिमा महासचिव चुनी गईं।
एबीवीपी के वैभव मीना ने 1518 वोट के साथ संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की। बता दें कि जेएनयूएसयू चुनाव के लिए शुक्रवार (25 अप्रैल) को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव की प्रक्रिया में छात्रों की बड़ी भागीदारी को दर्शाता है।
एबीवीपी का दावा है कि उसने विभिन्न स्कूलों और विशेष केंद्रों में 44 काउंसलर सीटों में से 23 पर सफलता प्राप्त की है, जो जेएनयू की छात्र राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देती है। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में 5 काउंसलर सीटों में से 2 सीटों पर एबीवीपी ने जीत हासिल की।