16 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

ललन पिया हाजी विलायत अली संगीत अकादमी का वर्चुअल संगीत सम्मेलन 5 अक्टूबर को

Must read

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया। पं. नंद लाल सारस्वत ‘ललन पिया’ और तबले के महान घराने के प्रवर्तक उस्ताद हाजी विलायत अली को समर्पित ललन पिया हाजी विलायत अली संगीत अकादमी का वार्षिक संगीत सम्मेलन इस वर्ष वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन नगर में आयोजित नहीं हो सका, इसलिए अकादमी ने इसे अपने संस्थापक आचार्य ओम प्रकाश मिश्र ‘कंचन’ की 88वीं जयंती के उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर को वर्चुअल प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर रात 8 बजे प्रसारित करने का निर्णय लिया है।

इस विशेष अवसर पर फर्रुखाबाद घराने के खलीफा उस्ताद साबिर खां (कोलकाता), पं. कृष्ण चंद्र गुप्ता (कन्नौज), श्रीमती वर्षा कोल्हटकर (मुंबई), श्री ज्योतिर्मय रायचौधरी (हावड़ा), सुश्री कल्पना खन्ना (काशीपुर), डॉ. इन्द्रेश मिश्रा (गाजियाबाद) और सुश्री अनुष्का पारखे (थाणे) अपने संगीत और नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

अकादमी का उद्देश्य है कि भविष्य में इस आयोजन को फर्रुखाबाद में मंच प्रदान किया जा सके, जिससे आचार्य कंचन जी द्वारा 1983 में शुरू की गई इस संगीत सम्मेलन की परंपरा को बरकरार रखा जा सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article