30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

कायमगंज में दो बेटियों के लटके मिले शवों को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए अखिलेश

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फ़र्रूख़ाबाद। कायमगंज में दो सहेलियों के पेड़ से लटके मिलने के संदर्भ में सपा मुखिया प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार बेकार में ही महिला सुरक्षा की दावेदारी करती घूम रही है। इस प्रकार की संवेदनशील घटनाएं लगातार हो रही हैं और भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर राजनीति करने में झूठी है ऐसा नहीं होना चाहिए वास्तव में महिला सुरक्षा पर राजनीति नगर के उनकी सुरक्षा को गंभीरता से दिए जाने का समय आ गया है।
उन्होंने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त और सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान इदरीसी को निर्देशित किया कि वह पोस्टमार्टम हाउस जाकर पीडि़त परिवार को ढाढस बंधायें और उनकी तरफ से पूरी तरह से साथ होने की होने का आश्वासन दें मुखिया के निर्देश इदरीसी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पीडि़त परिवार से जानकारी प्राप्त की और संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा पूरा साथ देने की बात कही। बताते चलें कि जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बेटियों की लाशें पेड़ से लटकी मिली थीं। दो बेटियों की लाशें एक साथ मिलने से सारा प्रशासन सकते में आ गया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
सपा मुखया ने शोसल मीडिया के जरिए प्रति क्रिया में कहा कि भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है। महिला सुरक्षा को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में ऐसी घटनाओं को उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article