25.3 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

करिश्मा कपूर के पूर्व पति का निधन, मौत से कुछ घंटे पहले किया था आखिरी पोस्ट

Must read

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का गुरुवार रात हार्टअटैक से निधन हो गया। इंग्लैंड में महज 53 साल की उम्र में पोलो खेलते हुए उनकी जान गई। इस शॉकिंग खबर के आने के बाद करिश्मा की बहन करीना कपूर, बहनोई सैफ अली खान और करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा देर रात उनके घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजनेसमैन संजय कपूर 12 जून को इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो में गेम खेल रहे थे, इस दौरान वह गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन वहां पर उन्हें नहीं बचाया जा सका। उनके मौत की वजह हार्ट-अटैक बतायी जा रही है। इस बीच इंटरनेट पर संजय का 4 दिन पुराना एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है।

9 जून को संजय ने एक्स पर लिखा था- धरती पर तुम्हारा समय लिमिटेड है. ‘क्या ऐसा होगा’ जैसी बातों को फिलोसोफर के लिए छोड़ दें। ऐसा सोचने के बजाय ‘ऐसा क्यों नहीं हो सकता’ के बारे में सोचें. संजय की मौत के बाद उनका ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। मौत से कुछ घंटों पहले का उनका पोस्ट भी सामने आया है। संजय ने गुरुवार को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर भी दुख जताया था।

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने लिखा था, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ है। इससे जिन परिवारों का नुकसान हुआ है, मेरी संवेदनाएं और दुआएं उनके साथ हैं। भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दें”। इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही उनके निधन की खबर सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article