19 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

कही जमीन पर किया कब्जा तो कही चुरा ले गए घर से ईटें

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज/कंपिल। कंपिल, कायमगंज में थाना समाधान दिवस में कही जमीन पर कब्जे तो कही घर से ईटे चुराने का मामला आया। अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायत पर राजस्व व पुलिस टीमों को जांच के निर्देश दिए।
कंपिल थाने में एसडीएम रवींद्र सिंह व सीओ जयसिंह परिहार की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याए सुनी गई। जहां राजस्व व अन्य से संबंधित 7 शिकायते आई जिसमें टीमों को जांच के निर्देश दिए गए। इस दौरान नायब तहसीलदार मनीष वर्मा समेत राजस्व कर्मी व एसओ मौजूद रहे। कायमगंज थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार सृजन कुमार की मौजूदगी में हुआ। फरियादियों में ज्योना के मजरा नगला कुम्हारी निवासी तेज सिंह ने फरियाद की और कहा कि उसके खेत में पेड़ खड़ा है जो बरसात में गिर गया था। उसे चार लोग काट कर ले गए। जब विरोध किया तो तमंचा लेकर दौड़े पड़े। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने लकड़ी वापस दिला दी और समझौता करा दिया। इसके बाद भी आरोपित वेबजह कोतवाली में शिकायत करते है।
क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी कैलाश चंद्र, सतीश, राजपाल आदि ने शिकायत की कि उसके गांव में जमीन है जिसे भूमि माफिया बार बार कब्जा कर जानमाल की धमकी देते है। पैथान खुर्द बुजुर्ग निवासी रामजी दुबे ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके गांव में मकान है जबकि वह अन्य जगह रहते है। गांव के ही कुछ लोगो ने उसके मकान पर जगह पर कब्जा कर 50 हजार की ईटे व दरवाजे निकाल लिए। इस पर पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान तीन शिकायतों में दो का मौके पर निस्तारण किया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article