32.1 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

बहन मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली…ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी सभा में ऐसा क्यों बोला

Must read

शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक महिला को गुटखा खाते हुए पकड़ने के बाद समझाइश देते हुए नजर रहे हैं। वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महिला से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, गुटखा खाना सेहत के लिए खराब है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया महिला से उसके पास रखे हुए गुटखा को बैग से निकलवाते हैं और उसे फिंकवा देते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया महिला से वादा लेते है कि, वो आज के बाद गुटखा नहीं खाएगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कदम की तारीफ़ की जा रही है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के खनियाधाना में एक हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां वे हितग्राहियों को सर्टिफिकेट बांट रहे थे इसी दौरान मुंह में गुटखा दबाए एक महिला हितग्राही उसने सर्टिफिकेट लेने पहुंची। महिला को गुटखा खाते देख केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने टोक दिया। जब महिला मंच पर पहुंची तो सिंधिया ने उसके बैग से गुटखा निकालकर फिकवाया और बोले- अभी भले ही मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली तो बुरा लगा होगा, लेकिन यह तुम्हारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, खनियाधाना में गुरुवार को हितग्राही सम्मेलन का आयोजन हुआ। यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करोड़ों के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने पांच करोड़ आवास बनाने का निर्णय लिया है, इसका उद्देश्य कोई भी बिना आवास के नहीं रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article