20.5 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

जिला कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों पर मारा छापा, दुकानदारों मे हड़कंप

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। जिले में हो रही खाद की समस्या को समाप्त करने के लिए जिला अधिकारी डॉक्टर बी के सिंह के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने अमृतपुर तहसील क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कृषि जन सेवा केंद्रों पर छापा मारा।
जिसमे शालू कृषि सेवा केंद्र अमृतपुर, बालाजी किसान सेवा केंद्र अमृतपुर, जय गुरुदेव किसान सेवा केंद्र गूजरपुर गहलवार, सोलंकी खाद भंडार लीलापुर, जनता खाद भंडार मोहद्दीपुर, देवेंद्र देव तिवारी खाद भंडार अमृतपुर, न्यू गुप्ता खाद भंडार अमृतपुर, ओम देव खाद भंडार चपरा रुलापुर का निरीक्षण किया जिसमें न्यू गुप्ता खाद भंडार तथा जय गुरुदेव खाद भंडार पर एफआईआर करवाने के निर्देश दिए बताया जा रहा है की जय गुरुदेव का संचालक सुनील कुमार कुशवाहा के द्वारा 1550 रुपए से अधिक में डीएपी खाद बेची जा रही थी जिसकी ग्रामीणों ने शिकायत की मौके पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा जांच पड़ताल की तब पता चला कि खाद बीज संचालक एक ही लाइसेंस पर दो जगह दुकान चल रहा है। जिसकी एक दुकान गूजरपुर गहलवार तथा दूसरी दुकान कस्बा राजपुर में स्थित है।
वही कृषि विभाग के कर्मचारी लीलापुर गांव में पहुंचे तो देखा सोलंकी खाद भंडार की दुकान बंद कर संचालक मौके से चला गया जिसका लाइसेंस निलंबन कार्रवाई करने की बात अधिकारियों ने कही है। इस छापेमारी के दौरान खाद संचालकों में हड़कंप मचा रहा। गंगा पार में अधिकारियों की छापेमारी के डर से अवैध रूप से बेची जा रही खाद की दुकानों में पहले से ही ताले लटक गए। इससे यह प्रतीत होता है कि जिन दुकानदारों के द्वारा दुकान बंद कर ताला लटका दिए गए जिससे एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि यह तो दुकानदार स्वयं गलत है या किसानों को गलत खाद बीजअधिक मूल्य पर बिक्री कर रहे हैं। जिससे यह बड़ा सवाल उठता नजर आ रहा है
वही मौके पर जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह सहायक निबंधक सहकारिता बीके अग्रवाल वरिष्ठ सहायक उर्वरक रमाकांत यादव मौजूद रहे।
वही जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है सभी किसानों से अपील है कि वह आलू की फसल के लिए ही खाद खरीदें खाद का स्टाक ना करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article