फर्रुखाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल परिसर में हाल ही में नवनिर्मित पुलिस चौकी का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने किया। उनके साथ कादरीगेट थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकी के रंगरोगन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। उनका मानना है कि इस चौकी के स्थापित होने से अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। कादरीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में स्थित इस नई पुलिस चौकी से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया गया है।