यूथ इंडिया संवाददाता, अमृतपुर फर्रुखाबादl तहसील समाधान दिवस पर पहुंचे जिला अधिकारी डॉ बी०के० सिंह के द्वारा गाड़ी से उतर कर उपनिबंधक कार्यालय की तरफ चल दिए जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे डीएम ने प्रभारी सब रजिस्ट्रार रामदीन सिंह से बातचीत कर अभिलेख देखे। हाजरी रजिस्टर, आकस्मिक अवकाश रजिस्टर आदि देखें जिसमें एमटीएस पद पर कार्यरत रिषभ वर्मा तथा कम्प्यूटर आपरेटर धर्मवीर सिंह अनुपस्थिति मिले। प्रशंसा सक्सेना कानिष्ठ लिपिक छुट्टी पर मिली। लेकिन अवकाश रजिस्टर पर छुट्टी अंकित नहीं मिली। अनुपस्थिति कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कार्यालय मे गंदगी की भरमार दिखाई दी छत व दीवारो पर जाला लटकता नजर आया।तथा प्राइवेट कर्मचारियों की तलाश में डीएम ने मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं से भी पूछताछ की। पूछा कि रजिस्ट्री कार्यालय में पैसा तो नहीं लिया जाता। इस औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।