यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का रविवार के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के आने वाले मरीजों को निशुल्क जांच कर दवा वितरण की जाती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में चले जन आरोग्य मेले में 220 मरीजों को दवा वितरण की गई जिसमें मलेरिया की 15 जांचे की गई जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया टाइफाइड की 16 जांचे की गई जिसमें 2 पाजि़टिव पाए गए। टीवी की 5 डायवटीज ( शुगर )के 15 मरीजों में 5 मरीजों की डायवटीज 200 के ऊपर निकली। 3 मरीज़ डेंगू 2 की जांचे हुई।
डॉक्टर गौरव राजपूत के द्वारा बताया गया कि इस समय क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। तथा खुले में लेटने से ऊपर ओस पड़ रही है। जिसके कारण खांसी जुखाम बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। नहीं बताया कि जन आरोग्य मेले के दौरान खांसी,जुखाम,बुखार,खाज खुजली, दस्त, उल्टी, सर दर्द बदन दर्द, डायरिया पेट दर्द आदि के मरीजों की संख्या काफी रही वही मौके पर फार्मासिस्ट अरविंद एलटी , सोनाली पाल व ड्यूटी पर तैनात एनम मौके पर मौजूद रही वही 2 इंजेक्शन एंटी रैबीज के भी लगाए गए।