30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

जलभराव के चलते कच्चा मार्ग गड्ढों में तब्दील, स्थानीय लोगों ने की मार्ग निर्माण की मांग

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
शमशाबाद, फर्रुखाबाद। नगर के काजी टोला मोहल्ले से शेरवानी टोला तक जाने वाले कच्चे मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद के अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। जलभराव के कारण यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
मोहल्ला काजी टोला के निवासियों, जिनमें जहीर खां, सुभाष चंद्र, अनिल कुमार, नरेश चंद्र, जितेंद्र सिंह, राहुल, भजनलाल, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, आकाश और ताहिर खां शामिल हैं, ने अधिशाषी अधिकारी से इस मार्ग के निर्माण की मांग की। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि कच्चा मार्ग जलभराव के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे वाहन चालकों और स्कूली छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस कच्चे मार्ग से गुजरते समय कई बाइक सवार दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। आए दिन हो रही इन दुर्घटनाओं से लोगों की जान खतरे में है। इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने इस मार्ग के निर्माण की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि इस खस्ताहाल मार्ग का निर्माण कराया जाता है, तो स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिल सकती है। जनहित को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद के अधिशाषी अधिकारी से इस मार्ग के शीघ्र निर्माण की अपील की गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article