अमृतपुर: क्षेत्र के इमादपुर पमारान गांव में आंगनबाड़ी (Anganwadi) केंद्रों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। डीएम के आदेश पर जांच के लिए पहुंचे सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह (CDPO Manvendra Singh) को ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने और पात्र लाभार्थियों को राशन (ration) न दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो आंगनबाड़ी केंद्र हैं, लेकिन केंद्र नियमित नहीं खुलते और न ही लाभार्थियों को तेल, चना व दलिया जैसी पोषाहार सामग्री वितरित की जाती है।
हैरानी की बात यह है कि सामग्री न मिलने के बावजूद लाभार्थियों के मोबाइल पर राशन वितरण का फर्जी एसएमएस पहुंच जाता है।ग्रामीणों के आरोपों की पुष्टि करते हुए सीडीपीओ ने दोनों केंद्रों की कार्यकर्ताओं के खिलाफ जांच की। इस दौरान एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए एक राज्यसभा सांसद से मोबाइल पर बात कराकर सीडीपीओ पर दबाव डालने का प्रयास किया।
सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजी जा रही है। दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।इस खुलासे के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में है और उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई होगी।