भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया है। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) ने इस तरह तीसरी बार खिताब जीता।
भारत के लिए दीपिका ने तीसरे क्वार्टर में गोल किया जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। दीपिका ने 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई। चीन की टीम निर्धारित समय तक गोल नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।
दीपिका का कमाल
गत चैंपियन के तौर पर उतरी भारतीय टीम (Indian team) ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान दमदार प्रदर्शन किया और शानदार खेल के दम पर खिताब बरकरार रखने में सफल रही। फाइनल में चीन ने भारत को कड़ी टक्कर दी और पहले दो क्वार्टर तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं।
हालांकि, तीसरे क्वार्टर में दीपिका ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन के गोल पोस्ट को भेदने में सफल रहीं। दीपिका का इस टूर्नामेंट का यह 11वां गोल था।