23.2 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

Must read

टीम इंडिया ​के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से उन्होंने भारत में बैठे अपने करोड़ों फैंस को झटका दे दिया है। 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट से उम्मीदों का अंबार लगाना जायज है। पर्थ में उनके टेस्ट शतक की दुहाई भी जमकर दी जा रही है। प्रशंसकों कहना है कि कोहली का बल्ला अब नहीं बोलेगा तो कब बोलेगा? इसी कड़ी में उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई जिसने फैंस की सांसे अटका दी।

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 20 नवंबर के दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है। जिसमें सफेद बैकग्राउन्ड पर काले अक्षर से लिखा हुआ है। ये तस्वीर देखते ही फैंस की आंखे चुंदीया गई, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ने कप्तानी छोड़ते वक्त भी ऐसे ही ऐलान किया था। बहरहाल, विराट का ये पोस्ट अपने ब्रांड WROGN को समर्पित है। उन्होंने इस ब्रांड की तारीफ करते हुए पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने बीते 10 साल के उतार चढ़ाव का जिक्र किया है।

Image

यूजर्स ने दिए गजब रिएक्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) का इस तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट आना हर उनके चाहने वाले की धड़कने बढ़ा सकता है, क्योंकि फिलहाल उनकी टीम इंडिया में जगह को लेकर भी सवाल है। जैसे ही फैंस ने इस पोस्ट को देखा उन्हें लगा कि 35 वर्षीय बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। कई यूजर्स ने कमेंट ने विराट को इस तरह से पोस्ट नहीं करने की सलाह दी है। वहीं अन्य यूजर्स ने इसको लेकर मीम्स भी शेयर किये हैं। जाहिर है इससे खलबली तो मच ही चुकी है।

विराट कोहली का बल्ला शांत

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खे में विराट कोहली (Virat Kohli)  पर पैनी नजर होने वाली है। उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक वेस्टइंडीज की धरती पर साल 2023 में आया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट छोड़ दिए थे। फिर बांग्लादेश के खिलाफ कोई फिफ्टी नहीं आई। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक 70 रन की पारी के अलावा कुछ भी उल्लेखनीय नहीं है। वहीं बीते 4 साल में विराट का टेस्ट औसत सिर्फ 23 का है, ऐसे में खबर है कि चयनकर्ता बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खे के बाद उनसे आगे बढ़ने के बारे में सोच सकते हैं अगर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा तो।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article