अलीगढ़। थाना गोण्डा क्षेत्र के गांव पिंजरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दादा-नाती को कुचल दिया। हादसे में 21 वर्षीय राजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दादा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजा अपने दादा राहुल के साथ बैंक से पैसे निकालने जा रहा था। रास्ते में वे सड़क किनारे रुके हुए थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृतक राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।
इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की तेज रफ्तार और लापरवाही पर रोक लगाई जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।