गंगनहर पटरी पर हुई पुलिस मुठभेड़, चोर के पैर में लगी गोली
मुजफ्फरनगर। खतौली कोतवाली क्षेत्र के गंगनहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक शातिर चोर जावेद को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से चोरी का ट्रैक्टर, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
पकड़ा गया चोर जावेद मेरठ जनपद का निवासी है और उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, जावेद ने दिल्ली से एक ट्रैक्टर चोरी किया था और उसे लेकर भाग रहा था, जब पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान मुठभेड़ हुई और जावेद के पैर में गोली लग गई।
मुठभेड़ के दौरान जावेद का एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस जंगलों में उसकी तलाश में जुटी हुई है। घायल जावेद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीओ सिटी मुजफ्फरनगर राजू कुमार ने बताया कि जावेद एक शातिर अपराधी है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया, जबकि उसके साथी की तलाश जारी है।