9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

असम में 10 महीने के बच्चे में मिला HMP वायरस, देश में कुल 15 मामले

Must read

देश में लगातार HMP वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को असम में पहला केस मिला है। यहां 10 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अधिकारियों ने शनिवार को बारे में जानकारी दी है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की स्थिति स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज हो रहा है। अब उसकी हालत स्थिर है। एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी संबंधी लक्षणों होने के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर बोले ये सामान्य वायरस

अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि लाहौल स्थित आईसीएमआर-आरएमआरसी से परीक्षण के नतीजे मिलने के बाद कल एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। भुइयां ने कहा कि इन्फ्लूएंजा और फ्लू से संबंधित मामलों में परीक्षण के लिए नमूने नियमित रूप से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को भेजे जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह एक नियमित जांच थी। जिसके दौरान एचएमपीवी संक्रमण का पता चला है। बच्चे की हालत अब स्थिर है। यह एक सामान्य वायरस है, और चिंता की कोई बात नहीं है।

2014 में मिले थे 110 मामले

लाहोवाल (डिब्रूगढ़) में स्थित आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विश्वजीत बोरकाकोटी ने कहा कि 2014 से हमने डिब्रूगढ़ जिले में HMPV के 110 मामलों का पता लगाया है। यह इस मौसम का पहला मामला है। हर साल इसका पता चलता है और यह कुछ भी नया नहीं है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article