23.4 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

ग्राम पंचायत किराचन में बने कई दर्जन अपात्र आवास, जांच पर जांच फिर भी नहीं आंच

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2023, 2024 मे गरीबो को पक्की छत देने के लिए पीएम आवास योजना चलाई गई थी। जिसके तहत आवास ग्रामीणों को वितरण किए गए थे। उसी के दौरान सचिव व प्रधानों ने जमकर खेल किया था।
इस दौरान अपात्रों को भी जमकर आवास वितरण किए गए जिसमें ग्राम पंचायत किराचन में बड़ा खेल सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि ग्राम पंचायत में कुल 49 आवास वितरण किए गए जिसमें लगभग 10 आवास धारक अपात्र हैं जिनके पास ट्रैक्टर बोलैरो पक्के बंगले दो मंजिल मकान, ऐसी आदि लगी हुई है फिर भी वहां आवास के पात्र हो गए कुछ आवास धारकों ने ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि से मिलकर जिओ टेक करवाकर पैसा निकाल लिया। लेकिन जो गरीब थे वह लाभ से वंचित रह गए जिनकी निगाहें आवास देखते रहें लेकिन अपात्र फायदा उठा ले गए जिसको लेकर तत्कालीन डीएम संजय सिंह के निर्देश पर जांच भी कराई गई लेकिन दोषी पाए जाने वाले सचिवों के विरोध कार्रवाई भी की गई लेकिन जो अपात्र है उनके खाते में पैसा पहुंच गया पैसा निकाल भी गया। वही ग्राम पंचायत किराचन के कुछ ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान सचिव के द्वारा हैंडपंप रिबोर व मरम्मत कार्य के नाम पर बड़ा खेल किया जा रहा है।
देखने वाली बात होगी कि प्रधान व सचिव के विरुद्ध जाच कर क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article