यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। ग्राम पंचायत सोताबहादुरपुर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्यनारायण सिंह ने सहायक विकास अधिकारी गोविंद यादव, प्रदीप यादव, अंकुश कटियार, सचिव अतुल अग्निहोत्री, ग्राम रोजगार सेवक संजय शर्मा, और प्रधान पति नसरुद्दीन के साथ मिलकर बाजार एवं घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अभियान के दौरान सडक़ पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और लोगों से स्वच्छता यूजर चार्ज भी लिया गया।
खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामवासियों को यूजर चार्ज देने के लिए प्रेरित किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्यनारायण सिंह ने दुकानदारों एवं ग्रामीणों से अपील की कि वे कूड़ा सडक़ पर न फेंके और अपनी दुकान के सामने डस्टबिन अवश्य रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खुले में कूड़ा पाया गया तो जुर्माना वसूला जाएगा।
इस स्वच्छता जागरूकता और यूजर चार्ज वसूली अभियान के दौरान 31 घरों और 21 दुकानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया गया और कुल 4430 रुपये की धनराशि वसूली गई। इसके अतिरिक्त, दो दुकानों पर गंदगी फैलाने पर 500-500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जब तक शत-प्रतिशत यूजर चार्ज की वसूली नहीं हो जाती, तब तक प्रतिदिन यह अभियान जारी रहेगा।